Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
Anand Pandit Daughter Reception: मशहूर फिल्म निर्माता आनंद पंडित ने अपनी बेटी ऐश की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन रखा. इस रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने चार-चांद लगाया. शाहरुख खान, मनोज बाजपेयी, अदा शर्मा, तापसी पन्नू, अभिषेक बच्चन, मल्लिका शेरावत, इमरान हाशमी सहित कई अन्य स्टार्स इसमें शामिल हुए. तापसी ने अपने लुक और अंदाज से महफिल लूट ली. वहीं, मल्लिका और इमरान ने साथ में पैपराजी को पोज दिया. रिसेप्शन के वीडियो सामने आए है.
शाहरुख खान- तापसी पन्नू इस अंदाज में आए नजर
आनंद पंडित की बेटी ऐश का रिसेप्शन मुंबई में 11 अप्रैल को था. इसमें शाहरुख खान ने शानदार एंट्री ली. किंग खान इसमें ब्लू कोट-पैंट में काफी स्मार्ट लगे. उन्होंने आनंद पंडित के साथ पोज भी दिए. वो क्लीन शेव में काफी डैशिंग दिखे. वहीं, माथियास बो संग शादी के बाद तापसी पन्नू पहली बार किसी पार्टी में दिखी. तापसी रेड साड़ी में काफी खूबसूरत लगी. उन्होंने बालों में गजरा और हाथ में लाल चूड़ी पहना था. इसमें अलावा पार्टी में जीतेंद्र, अरुणा ईरानी, पूनम ढिल्लों, निर्देशक राकेश रोशन, शिल्पा शेट्टी, सनी सिंह, मनीष पॉल, अमीषा पटेल, तनीषा मुखर्जी भी पार्टी में शामिल हुए.
इमरान हाशमी-मल्लिका शेरवत ने दिया साथ में पोज
रिसेप्शन में एक्टर इमरान हाशमी भी मौजूद थे. उनके साथ मल्लिका शेरवत भी दिखी. दोनों ने साथ में पैपराजी को पोज दिया. पिंक आउटफिट में वो काफी खूबसूरत लगी. दोनों को साथ में देखकर फैंस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. इसके अलावा श्रेयस तलपड़े अपनी पत्नी के साथ इसमें पहुंचे. वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इन सबके अलावा ग्रैंड सेलिब्रेशन में भूमि पेडनेकर, राजकुमार हीरानी, तुषार कपूर, प्रतिक गांधी, रूपाली गांगुली, डेजी शाह, मौनी रॉय, श्रिया सरन, राजकुमार राव और पत्रलेखा जैसे सेलेब्स भी शामिल हुए.