अमिताभ बच्चन ने लेटेस्ट व्लॉग में शेयर की अपने दिल की बात, जानें ऐसा क्यों लिखा- ‘बहुत हेल्पलेस महसूस कर रहा हूं…’
अमिताभ बच्चन इन दिनों फिल्म कल्कि में नजर आए थे. अब वो टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 को लेकर चर्चा में है. क्विज शो जल्द ही शुरू होने वाला है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/amitabh-bachchan-1-1-1024x640.jpg)
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जल्द ही कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 से टीवी पर वापसी कर रहे हैं. शो के प्रोमोज आ चुके हैं और 12 अगस्त से ये शुरू हो रहा है. केबीसी 16 को लेकर दर्शक काफी उत्साहित है. बिग बी ने इसकी शूटिंग शुरू कर दी है और सेट से उन्होंने फोटोज भी पोस्ट की थी. अब एक्टर ने एक भावुक करने वाला पोस्ट लिखा है, जिसमें वो उन लोगों के बारे में बात करे जो कौन बनेगा करोड़पति में कंटेस्टेंट बनकर आते हैं.
बिग बी हुए इमोशनल
अमिताभ बच्चन अक्सर अपने व्लॉग में अपने दिल की बात फैंस से शेयर करते रहते हैं. लेटेस्ट व्लॉग में बिग बी ने लिखा, खेल में कुछ नये और रोचक चेंजस लाए गए है, जिससे हम क्या सीखते हैं, उसपर प्रभाव पड़ेगा. इससे ऊपर वो भावनाए है जो कंटेस्टेंट हमसे अपनी कहानी शेयर करते हैं, वो किन मुश्किल परिस्थितियों में रहते हैं और फिर उनके सालों के कष्ट की मात्रा और अचानक वो खुद को हॉट सीट पर पाते है. उस मोमोंट की भावना से अभिभूत हो जाते हैं.
Also Read- लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड से नवाजे गए अमिताभ बच्चन, कहा-सम्मानित महसूस कर रहा हूं
बिग बी ने कही ये बात
बिग बी ने आगे लिखा, ये सबसे ज्यादा मार्मिक है और कोई भी इन पुरुषों और महिलाओं के लाइफ की स्थिति को देखकर हेल्पलेस फील करते हैं, वो अपनी संघर्ष की कहानी को बताते हैं. इसके बाद भी उनके चेहरे पर स्माइल होती है, जिससे हमारा दिल पिघल जाता है. पिछले कुछ दिनों से कंटेस्टेंट और उनके लाइफ की कहानी हमारे पास आ रही है और हम भावुक हो जा रहे हैं. हम उनकी कहानी को सुनते हैं और उनकी मदद के लिए आगे आते हैं ताकि उनके कठोर जीवन के दुख को दूर कर सकें. बता दें कि बिग बी पिछली बार कल्कि में नजर आए थे.
Entertainment Trending Videos