Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों सुर्खियों में है. अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की अफवाहों को लेकर कई खबरें सोशल मीडिया पर चल रही थी. हालांकि जूनियर बच्चन ने ये साफ कर दिया कि उनके बीच सबकुछ ठीक है. साथ ही उन्होंने अपनी शादी वाली रिंग भी सबको दिखाई. वहीं, बिग बी कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 के साथ टीवी पर वापस आ गए है. इस बीच बिग बी शादीशुदा कपल को एक खास सलाह दी है.
अमिताभ बच्चन ने मैरिड कपल्स को दी ये सलाह
हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 में कंटेस्टेंट दीपाली सोनी ने अपने पति के साथ लव स्टोरी बिग बी को बताया. दीपाली ने बताया कि दोनों की अरेंज मैरिज हुई है और शादी को 25 साल हो गया है. जब भी दोनों वेकेशन पर जाते हैं, तब वो रील बनाते हैं. दीपाली और उनके पति का एक रील वीडियो बिग बी ने शो पर सबको दिखाया. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने सलाह दी कि जब भी मैरिड कपल को छुट्टियों पर बाहर जाए, तो रील जरूर बनाए. ऐसा करने से उनके बीच रोमांस जिंदा रहता है.
Also Read- KBC 16: हॉटसीट पर पहुंची दिपाली ने अमिताभ बच्चन को किया परेशान, बिग बी बोले- आपने कुछ…
बिग बी बोले- ‘ये बहुत अच्छा आइडिया है…’
अमिताभ बच्चन ने कहा, बहुत अच्छा आपने आइडिया दिया है पति-पत्नियों को. भैया जितने भी पति-पत्नी है आप लोग, जहां कही घूमने जाए, एक बना दीजिएगा रील. शोल एक्टर की ये सलाह उनके बेटे अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहों की बीच आई है, जिसने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. वहीं, बिग बी ने हाल ही में अपने ब्लॉग पर लिखा कि स्वतंत्रता दिवस पर उन्होंने अपने काम से छुट्टी ली और अपना समय परिवार के साथ बिताया. बिग बी ने लिखा, एक शांत दिन…अपने शरीर पर काम करते हुए और फैमिली के साथ बिताया. पिछले कुछ दिनों से स्टूडियो में बहुत बिजी रहा.