Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
Allu Arjun: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपने हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ वाले मामले को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्टर शुक्रवार को एक रात जेल में काटने के बाद शनिवार की सुबह रिहा हो गए. रिहाई के बाद उनसे मिलने के लिए फिल्मी दुनिया से जुड़े कई लोग पहुंचे. इनमें विजय देवरकोंडा, नागा चैतन्य समेत कई नाम शामिल हैं. इनके अलावा एक्टर के सपोर्ट में कई सुपरस्टार्स का भी बयान सामने आया, जिसमें रश्मिका मंदाना, सामंथा रुथ प्रभु, रवि किशन और सोनू सूद का नाम है.
अब इन सब के बाद फाइनली अल्लू अर्जुन ने भगदड़ में घायल हुए बच्चे को लेकर अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में एक्टर ने बताया है कि वह श्री तेज से मिलना तो चाहते हैं लेकिन क्यों नहीं मिल पा रहे हैं.
अल्लू अर्जुन का इंस्टाग्राम पोस्ट-
अल्लू अर्जुन ने इंस्टाग्राम पोस्ट में क्या लिखा?
अल्लू अर्जुन ने घायल बच्चे श्री तेज के लिए अपनी चिंता व्यक्त करते हुए लिखा, “मुझे श्री तेज की हालत को लेकर गहरी चिंता है. इस दुखद घटना के बाद से वह गंभीर स्थिति में हैं. कानूनी प्रक्रिया के चलते मुझे फिलहाल उनसे और उनके परिवार से मिलने की सलाह नहीं दी गई है. हालांकि, मेरी प्रार्थनाएं और दुआएं उनके साथ हैं. मैं उनके इलाज और पारिवारिक जरूरतों की जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार हूं. मेरी दिल से यही कामना है कि वह जल्द ठीक हो जाएं.” उन्होंने आगे यह भी कहा कि वह जल्द ही उनसे और उनके परिवार से मिलने की उम्मीद करते हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स ने लगाई थी फटकार
अल्लू अर्जुन को बीते दिन सोशल मीडिया पर खूब फटकार लगाई गई. यह तब हुआ जब ‘पुष्पा 2’ स्टार जेल से रिहा हुए और उनसे मिलने के लिए कई सेलेब्स उनके घर पहुंचे. जब उनके मिलने-झूलने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तब यूजर्स एक्टर पर भड़क गए. दरअसल, उनके मुताबिक एक महिला की जान चले गई है और एक बच्चा घायल है, लेकिन इसके बावजूद एक्टर को जश्न मनाना है. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि ऐसा लग रहा है एक्टर जेल से नहीं, कोई जंग से वापस आए हों.