Aishwarya Rai Viral Video: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी को अब कई साल हो गए हैं. हालांकि, पिछले कुछ समय से उनकी वेडिंग चर्चा का विषय बनी हुई है. ऐसी अफवाहें हैं कि ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. उन्हें अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट की शादी में भी अलग-अलग आते हुए देखा गया था. जहां ऐश अपनी बेटी आराध्या के साछ पहुंची. वहीं अभि पूरे बच्चन परिवार के साथ आए थे. हाल ही में, SIIMA अवार्ड्स में, वह बिना वेडिंग रिंग के पहुंची थी. जिसके बाद फैंस क्यास लगाने लगे कि मामला गड़बड़ है. इसी बीच अब ऐश्वर्या राय को फ्रांस में देखा गया. यहां वह लोरियल पेरिस फैशन वीक 2024 के लिए रैंप पर चलेंगी. पूर्व मिस वर्लड की पहली झलक ने सभी का ध्यान खींचा. वीडियो में उनके हाथों में वेडिंग रिंग स्पॉट की गई. जिसके बाद कई यूजर्स को लगता है कि वह अभी भी अभिषेक के साथ हैं. वहीं कुछ का कहना है कि ये नॉर्मल रिंग है.

Read Also- Aishwarya Rai: साये की तरह मां ऐश्वर्या राय के साथ दिखी आराध्या, फैंस बोले- अभिषेक बच्चन कहां है

Read Also- Aishwarya Rai: गणपति दर्शन को गयी ऐश्वर्या राय भीड़ से घिरीं, बेटी आराध्या बच्चन से कहा- तुरंत करो यह काम