Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
Aishwarya Rai: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. इसी बीच उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह एक मेकअप आर्टिस्ट के साथ नजर आ रही हैं. इस तस्वीर के सामने आने के बाद फैंस ये अटकलें लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस अपने काम पर लौट आई हैं. ऐसे में इस बात में कितनी सच्चाई है, आइए बताते हैं.
मेकअप आर्टिस्ट के साथ फोटो वायरल
ऐश्वर्या राय की नए प्रोजेक्ट के सेट से एक सेल्फी बीते दिन शनिवार को सोशल मीडिया पर सामने आई. इसमें वह मुस्कुराते हुए अपने मेकअप आर्टिस्ट के साथ पोज करते हुए नजर आईं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा , ‘काम पर एक प्यारा दिन’. अब इस तस्वीर के सामने आने के बाद फैंस उनके नए प्रोजेक्ट को लेकर अटकलें लगा रहे हैं. हालांकि, ऐश्वर्या राय की ओर से इसपर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह किसी फिल्म के लिए नहीं, बल्कि किसी विज्ञापन की शूटिंग के लिए है.
फैंस हुए एक्साइटेड
ऐश्वर्या राय की मेकअप आर्टिस्ट के साथ फोटो वायरल होने के बाद फैंस भी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक फैन ने पोस्ट पर हैरान होते हुए लिखा, ‘क्या ये किसी फिल्म के लिए है?’ तो वहीं दूसरे ने पोस्ट पर लिखा, ‘हे भगवान! मैं खुश हूं, चलो क्वीन आ गई!’ जबकि तीसरे ने कमेंट किया, ‘क्वीन वापस आ गई हैं, ऐश्वर्या राय अपने काम पर वापस आ गई हैं.’
ऐश्वर्या राय का वर्कफ्रंट
ऐश्वर्या राय आखिरी बार मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ में नजर आई थीं, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था.