Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन लगातार किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. अनंत अंबानी की शादी में ऐश्वर्या और अभिषेक अलग-अलग पहुंचे थे, तब से ही उनके बीच रिश्ते खराब होने की बातें आनी लगी. अब इन सबके बीच ऐश्वर्या की भाभी श्रीमा राय का एक पोस्ट चर्चा में आ गया. श्रीमा की शादी एक्ट्रेस के भाई आदित्य राय से हुई है. उस पोस्ट में क्या है, आपको बताते हैं.
क्या है मामला?
दरअसल, कुछ दिन पहले ऐश्वर्या राय बच्चन की ननद श्वेता नंदा ने श्रीमा राय के जन्मदिन पर उनके लिए फूलों के गुदलस्ता भेजा था. श्रीमा ने श्वेता को इसके लिए शुक्रिया कहा और तसवीरें शेयर की. जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स के बीच बातें होने लगी कि श्रीमा अपनी भाभी ऐश्वर्या के लिए कुछ पोस्ट क्यों नहीं करती. इसके बाद श्रीमा ने कहा कि अगर वह एक्ट्रेस की फोटो देखना चाहते हैं तो उनके अकाउंट पर जाएं. इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा कि वह अपनी भाभी से जलती है. अब श्रीमा ने एक पोस्ट लिखा है.
श्रीमा राय ने क्या कहा?
श्रीमा राय ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, मेरा जन्मदिन 21 नवंबर को था और इसके लिए मुझे फूल भेजे गए. मैंने सभी का शुक्रिया अदा किया. ब्लॉगर/ कंटेंट क्रिएटर बनने से पहले मैं एक बैंकर थी. इसके अलावा मैं ग्लैडरैग्स मिसेज इंडिया ग्लोब 2009 भी रह चुकी हूं. साल 2017 के बाद मैं ब्लॉगर बनी. मैंने कभी भी किसी का नाम अपने बिजनेस के लिए इस्तेमाल नहीं किया है. मैं ये सब इसलिए बता रही हूं क्योंकि ये फैक्ट्स हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने अपना करियर खुद के दम पर बनाया है.