12 अक्टूबर यानी शनिवार की रात को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई. हमलावरों ने उनपर गोली चलाई जिसमें दो गोली उनके सीने में और एक पेट में लगी थी. इस दिल दहला देने वाली घटना से अभी तक उनके दोस्त और करीबी लोग उबरे भी नहीं है. इस बीच उनकी हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली और साथ ही एक पोस्ट भी लिखा. पोस्ट में बताया गया कि सलमान खान की हेल्प करने वाले अपना हिसाब किताब लगा के रखें. अब लेटेस्ट अपडेट सामने आ रही है कि स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी भी लॉरेंस बिश्नोई के हिट लिस्ट में थे.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर थे मुनव्वर फारुकी

टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर थे. यहां तक कि सितंबर में एक हिटमैन ने उनका पीछा भी किया था. सूत्रों के अनुसार, इस बारे में खुफिया एजेंसियों को पहले से पता चल गया, जिसके बाद मुनव्वर को बचा लिया गया और उन्हें दिल्ली से मुंबई ले जाया गया. इसके बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी है. वहीं, सूत्रों के मानें तो लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दिल्ली के उसी होटल में कमरा बुक किया था, जिस होटल में मुनव्वर रूकने वाले थे.

इस तरह फेल हुआ हमले की प्लानिंग

खुफिया एजेंसियों की वजह से इस हमले की प्लानिंग फेल हो गई और मुनव्वर फारुकी को इवेंट से निकाल कर मुंबई पुलिस वापस ले गई. ऑफिशियल तौर पर मुंबई पुलिस ने धमकियों को बिश्नोई गिरोह से नहीं जोड़ा. हालांकि वह बिग बॉस 17 के विनर की सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट पर है. बता दें कि फारूकी अपने कॉमेडी शो में हिंदू भगवान पर कमेंट करने के बाद विवादों में घिर गए थे.

Also Read- Baba Siddique को महंगी पड़ी सलमान खान से दोस्ती, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी, कहा- जो भी सलमान की हेल्प करेगा…

Also Read– Baba Siddique: कौन थे बाबा सिद्दीकी, जिन्होंने शाहरुख-सलमान की करवाई दोस्ती, 5 साल की दुश्मनी चुटकी में की खत्म