Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
Adipurush Star Cast Fees: प्रभास-स्टारर आदिपुरुष इस साल की सबसे बड़ी रिलीज़ है. ओम राउत के निर्देशन में बनी यह फिल्म रिलीज होने में सिर्फ 1 दिन दूर है और इसे लेकर दर्शकों में उत्साह साफ नजर आ रहा है. फिल्म की एडवांस बुकिंग में ही कई रिकॉर्ड टूट गए. ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि यह बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन एक नया रिकॉर्ड बनाएगी. आदिपुरुष कृति सनोन, सैफ अली खान, सनी सिंह और देवदत्त नाग को महत्वपूर्ण भूमिकाओं में एक साथ लाता है. आइये जानते हैं फिल्म के लिए स्टार्स ने फीस के तौर पर कितने रुपये लिए हैं.
प्रभास और कृति सेनन ने चार्ज की मोटी रकम
आदिपुरुष को कथित तौर पर 500 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राघव का किरदार निभाने वाले प्रभास ने 100 करोड़ की मोटी रकम चार्ज की है. यह किसी दक्षिण भारतीय अभिनेता को दी जाने वाली अब तक की सबसे अधिक फीस है. वहीं कृति सेनन फिल्म में जानकी उर्फ सीता की भूमिका निभाएंगी. उन्होंने कथित तौर पर, 30 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.
सैफ अली खान ने रावण बनने के लिए करोड़ों रुपये
आदिपुरुष में सैफ अली खान, रावण की भूमिका में नजर आएंगे. उन्होंने 12 करोड़ रुपये की भारी भरकम फीस चार्ज की है. बहुप्रतीक्षित पौराणिक फिल्म आदिपुरुष में सनी सिंह लक्ष्मण की भूमिका निभाएंगे, जबकि देवदत्त नाग हनुमना की भूमिका निभाएंगे. हालांकि, इन स्टार्स ने कितना चार्ज किया है, ये आंकड़े अभी सामने नहीं आये हैं. बता दें कि आदिपुरुष महाकाव्य रामायण से प्रेरित है और प्रभास को राघव (राम पर आधारित), कृति को जानकी (सीता पर आधारित) और सैफ को रावण के रूप में देखेंगे. यह ओम राउत द्वारा निर्देशित है, जिन्होंने पहले अजय देवगन-स्टारर तन्हाजी: द अनसंग वॉरियर का निर्देशन किया था.