Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
कहते हैं उम्र का क्या है, दिल जवां रखिये. ऐसा ही कुछ देखने को मिला अभिनेत्री काजोल की मां और अजय देवगन की 76 वर्षीय सास व अपने दौर की मशहूर अभिनेत्री तनुजा की एक तस्वीर में. इस तस्वीर में तनुजा ब्लू कलर की स्विम सूट पहनकर बोल्ड अंदाज में पोज दे रही हैं.
मौका था तनीषा मुखर्जी यानी काजोल की बहन की जन्मदिन पार्टी का. तनीषा ने पूल पार्टी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इन तस्वीरों में एक जगह तनीषा और उनकी सहेलियों के साथ उनकी मां तनुजा भी बोल्ड अंदाज में स्विमसूट पहने पोज देती दिख रही हैं. तनुजा का यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.