Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
Sooraj Pancholi quits instagram : बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) ने बीती रात इंस्टाग्राम छोड़ दिया. सूरज ने सिर्फ एक तस्वीर छोड़कर सोशल मीडिया पर किए गए अपने सभी पोस्ट भी डिलीट कर दिए हैं. पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर सूरज पंचोली का नाम सुशांत सिंह राजपूत केस और उनकी एक्स मैनेजर के साथ जोड़ा जा रहा था. जिसके कारण उन्हें इंटरनेट पर खूब ट्रोल किया गया. इस वजह से उन्होंने इससे दूरी बनाने का फैसला किया है.
सूरज पंचोली ने इंस्टाग्राम से अपने सारे पोस्ट डिलीट कर दिए, लेकिन सिर्फ अपने 28वें जन्मदिन पर 9 नवंबर 2018 शेयर की हुई पोस्ट ही रखी है. इंस्टाग्राम छोड़ने के बाद इंस्टा स्टोरी में एक मैसेज लिखा है. इसमें उन्होंने लिखा है, ‘फिर मिलेंगे इंस्टाग्राम, आशा करता हूं कि उस दिन मिलूंगा जब ये दुनिया एक बेहतर जगह होगी. साथ ही लिखा मुझे सांस लेने की जरूरत है’.
बता दें कि सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें उड़ रही थी कि साल 2017 में सुशांत की पूर्व मैनेजर प्रेग्नेंट थी और सूरज पंचोली के बच्चे के मां बनने वाली थी. कहा जा रहा था कि सुशांत इस बात को लेकर सूरज पंचोली पर भड़के हुए थे और वह उन्हें एक्सपोज करने वाले थे. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था. लोग यह भी कह रहे हैं कि सलमान खान सूरज पंचोली को बचा रहे थे.
जिसके बाद टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सूरज पंचोली ने कहा था,’ सुशांत और मेरे बीच कभी कोई अनबन नहीं हुई. जिसे मैं पहले भी स्पष्ट कर चुका हूं. सलमान खान मेरी जिंदगी में क्यों शामिल होंगे? क्या उनके पास कोई अन्य काम करने के लिए नहीं है ? मुझे यह भी पता नहीं है कि वो कौन है, मैं उससे आज तक कभी नहीं मिला. मुझे सुशांत की मृत्यु के बाद उसके बारे में पता चला, और मुझे इसमें शामिल परिवारों के लिए बुरा लग रहा है. किसी ने इस बकवास को अपने निजी फेसबुक पेज पर लिखा है, इसे एक फिल्म की स्क्रिप्ट में बनाया है और इसे शेयर किया है.’
Also Read: क्या आप जानती हैं प्रियंका चोपड़ा के इस पिंक शर्ट की कीमत? इसे खरीदने के लिए खर्च करनी होगी मोटी रकम, PHOTOबता दें कि सुशांत की पूर्व मैनेजर ने 8 जून को आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने मुंबई के मलाड स्थित एक बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी थी. पीपिंग मून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वो अपने बॉयफ्रेंड रोहन राय और कुछ कॉमन दोस्तों के साथ डिनर कर रही थीं. यह तब हुआ जब सेलिब्रिटी मैनेजर खिड़की की तरफ गईं और इमारत की 14वीं मंजिल से कूद गई.
Posted By: Divya Keshri