परिणीति चोपड़ा से शादी करने वाले हैं AAP MP राघव चड्ढा? बताया- जल्द करेंगे बड़ा अनाउंसमेंट
सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को मुंबई में लंच और डिनर डेट पर साथ में देखा गया था. दोनों को साथ देखते ही फैंस वीडियोज पर ताबड़तोड़ सवाल करने लगे. अब उन्हें लेकर बड़ा अपडेट आया है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/raghav-and-parineeti-1024x640.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) अपने अफेयर की खबरों को लेकर खबरों में बने है. दोनों की तसवीरें और वीडियोज ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. तसवीरें वायरल होते ही फैंस कयास लगान लगे कि दोनों के बीच जरूर कुछ पक रहा है. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कुछ कहा नहीं है. लेकिन अब इसपर कुछ बड़ा अपडेट आया है.
राघव चड्ढा- परिणीति चोपड़ा के परिवार
सांसद राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को मुंबई में लंच और डिनर डेट पर साथ में देखा गया था. दोनों को साथ देखते ही फैंस इसपर ताबड़तोड़ सवाल करने लगे. अब ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें सूत्र ने बताया कि, उनके परिवारों के शादी पर चर्चा शुरू करने के बाद दोनों हाल ही में डिनर पर गए थे. वो एक-दूसरे को जानते थे, एक-दूसरे को पसंद करते और उनके पसन्द-नापसन्द सेम है. उनके परिवार कुछ समय से एक-दूसरे को जानते है.
राघव-परिणीति करेंगे रोका?
सूत्र ने ये भी बताया कि, जल्द ही एक फॉर्मल अनाउंसमेंट और रोका समारोह होगा. अभी तक कोई फॉर्मल समारोह नहीं हुआ है, लेकिन परिवार इस पर चर्चा कर रहे है और जल्द ही कोई सेरेमनी होगा. दोनों परिवार दोनों के एक साथ होने से खुश हैं. अभी तक सेरेमनी के लिए डेट फिक्स नहीं हुआ है क्योंकि दोनों काफी बिजी है. हालांकि छोटा सा सेरेमनी होगा, जिसमें परिवार के सदस्य रहेंगे.
Also Read: अजय देवगन को ऑफर हुआ था Karan Arjun में करण का रोल, इस वजह से भोला एक्टर ने किया था रिजेक्ट!
सबसे कम उम्र के संसद हैं राघव
नई दिल्ली के रहने वाले राघव चड्ढा संसद के सबसे कम उम्र के सांसद हैं. उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में विदेश में अध्ययन किया है. परिणीति ने रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा के साथ लेडीज वर्सेस रिकी बहल से अभिनय की शुरुआत की थी. वह अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन हैं और राघव की तरह उन्होंने यूके में पढ़ाई की है. उन्होंने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से स्नातक किया. परिणीति को आखिरी बार अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर के साथ सूरज बड़जात्या की फिल्म उंचाई में देखा गया था.