Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
A Thursday Trailer: यामी गौतम की आगामी फिल्म ए थर्सडे (A Thursday) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में यामी ने ओक किडनैपर का रोल प्ले किया है, जो 16 बच्चों को किडनैप को बंधक बना लेती है. उनका ये अलग अंदाज आपके होश उड़ा देगा. वो पुलिस से अपनी डिमांड पूरी करने के लिए कहती है और अगर उन्होंने उसकी बात नहीं मानी तो वो हर एक घंटे एक बच्चे को मारने की बात कहती है. इसमें नेहा नेहा धूपिया ने एक पुलिस का रोल प्ले किया है और डिंपल कपाड़िया पीएम का रोल निभा रही है. फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है.