मुंबई : अभिनेता अक्षय कुमार ने घोषणा की है कि वह ‘Mogul’ फिल्म में संगीत क्षेत्र के महान दिग्गज गुलशन कुमार का किरदार निभाएंगे. कल ‘पैड मैन’ की शूटिंग शुरु करने वाले 49 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर फिल्म का पहला लुक जारी किया.

अक्षय ने एक बयान में कहा, कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि गुलशन जी को अच्छी तरह से जानता हूं… मेरी पहली फिल्म सौगंध से उनके साथ मेरा जुडाव शुरू हुआ. हम दोनों में बहुत सी बातें मिलती जुलती हैं और एक जैसी पृष्ठभूमि से ताल्लुक रहा.. मैं पर्दे पर उनका किरदार निभाने को लेकर उत्साहित हूं.

गुलशन कुमार की अगस्त 1997 में मुंबई के जीतेश्वर महादेव मंदिर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. संगीत क्षेत्र के दिग्गज के जीवन पर आधारित फिल्म ‘Mogul’ का निर्माण गुलशन की पत्नी सुदेश कुमारी कर रही हैं. यह फिल्म 2018 में प्रदर्शित होगी.