Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा ने कुछ दिन पहले बेटे को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी रितेश ने ट्वीट के जरिये सबको दी है. हाल ही में रितेश और जेनेलिया के बेटे की पहली झलक सामने आयी है.
एक तसवीर में रितेश और जेनेलिया के साथ उनके परिवार वाले खड़े हैं तथा दूसरी तसवीर में नन्हा मेहमान बहुत प्यारा लग रहा है. एक साथ ‘तुङो मेरी कसम’ और ‘तेरे नाल लव हो गया’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम कर चुके रितेश और जेनेलिया अपने घर में नये मेहमान के आने से बेहद खुश हैं. इस अवसर पर पूरा बॉलीवुड ट्वीट कर बधाई दे रहा है.