बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख अपनी हालिया प्रदर्शित फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ की कमाई से बेहद खुश है. वहीं जया बच्‍चन से नाराज भी. वजह ये कि जया ने एक समारोह के दौरान इस फिल्‍म को बकवास और सबसे वेवकूफाना फिल्‍म कह दिया था. लेकिन बिग बी अमिताभ बच्‍चन ने शाहरुख से पत्‍नी के इस बरताव के लिए मांफी मांगी और शाहरुख को खेद भरा मैसेज भेजा है.

पिछले दिनों अमिताभ बच्‍चन ने ट्वीट किया था और ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ की 300 करोड की कमाई पर बधाई दी थी. इसके अलावा उन्‍होंने फराह खान के साथ काम करने की इच्‍छा भी जताई थी. अब उसके बाद जया बच्‍चन ने एक समारोह में ऐसा बयान दे दिया. वहीं फिल्‍म के को-स्‍टार और जया बच्‍चन के बेटे अभिषेक बच्‍चन और बहु ऐश्‍वर्या राय दोनों शाहरुख के बंगले ‘मन्‍नत’ गये थे. शाहरुख की पत्‍नी गौरी खान ने दोनों को स्‍वागत किया था. उन्‍होंने दोनों से बात भी की और समय भी बिताया लेकिन शाहरुख नहीं मिले.

जया ने खुलकर यह भी कहा कि,’ मैंने फिल्‍म सिर्फ इसलिए देखी क्‍योंकि इसमें मेरा बेटा अभिषेक बच्‍चन भी था. वो एक महान अभिनेता है और वह कैमरे के सामने ऐसी हरकत कर सकता है. आजकल की फिल्‍मों में जो भी हो रहा है, वह मैं नहीं कर स‍कती, इसलिए मैं आजकल फिल्‍में नहीं करती.’

फराह खान निर्देशित इस फिल्‍म में ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ में दीपिका पादुकोण, विवान शाह, अभिषेक बच्‍चन, बोमन ईरानी, सोनू सूद और जैकी श्राफॅ मुख्‍य भूमिकाओं में है. फिल्‍मों को दर्शकों ने खासा पसंद किया है. फिल्‍म ने अभी तक 300 करोड की कमाई कर ली है. शाहरुख खान अभिषेक और ऐश्‍वर्या से क्‍यों नहीं मिले इसकी वजह ये हो सकती है कि वे अभी तक जया से नाराज है.