Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं, लेकिन उनका कहना है कि अभिनय सीखा नहीं जा सकता. दीपिका, अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल की पूर्व छात्रा हैं.
उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि अभिनय का मतलब वास्तविक रहना है और मुझेनहीं लगता कि अभिनय सीखा जा सकता है.’ हालांकि, समय बीतने और अनुभव के आधार पर उन्हें अहसास हुआ कि अभिनय सीखने का सबसे अच्छा तरीका लोगों को गौर से देखना और फिल्म के सेट पर मौजूद रहना है.
दीपिका के अनुसार अभिनय किसी के खून में ही होती है, जो बार-बार बाहर आने के लिए उफान मारती है.