Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
जन्नत 3′ पर इमरान हाशमी का अपडेट
Bollywood: इमरान हाशमी की फिल्म ‘जन्नत’ का आज भी एक अलग फैन बेस है. इस फिल्म के गाने आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. इमरान ने हाल ही में ‘जन्नत 3’ पर बात की है. उन्होंने कहा कि फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और वह भी इसके लिए उत्साहित हैं.
‘शोटाइम’ के दूसरे सीजन की चर्चा
इमरान हाशमी इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘शोटाइम’ के दूसरे सीजन के साथ वापस आए हैं. यह सीरीज 12 जुलाई से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. इस सीरीज की चर्चा के बीच इमरान ने अपनी पॉपुलर फिल्म के सीक्वल के बारे में बात की.
Also read:एक और कल्ट क्लासिक गाना चढ़ा रीमेक ही भेंट, सोशल मीडिया पर मेकर्स को पड़ी जमकर फटकार है
Also read:Yash: केजीएफ 3 से पहले कुछ इस अवतार में दिखेंगे रॉकी भाई
‘अवारापन 2’ पर क्या बोले इमरान?
इमरान ने अपनी फिल्म ‘अवारापन’ के सीक्वल पर भी बात की है. उन्होंने कहा कि उन्हें भी ‘अवारापन 2’ का इंतजार है, लेकिन स्क्रिप्ट पर सहमति नहीं बन पा रही है.उन्होंने कहा कि स्क्रिप्ट अच्छी नहीं होगी तो फैंस और भी नाराज हो जाएंगे.
फैंस का इंतजार और उम्मीदें
फैंस लंबे समय से ‘जन्नत 3’ का इंतजार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी फैंस उनसे इस फिल्म के बारे में सवाल करते रहते हैं. इमरान ने बताया कि फैंस की यह इच्छा जल्द पूरी हो सकती है.
‘जन्नत’ और ‘जन्नत 2’ की कहानी
‘जन्नत’ में इमरान हाशमी के साथ सोनल चौहान नजर आई थीं.यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही थी. हालांकि, ‘जन्नत 2’ लोगों को उतनी पसंद नहीं आई और यह फिल्म एवरेज साबित हुई.