Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
वरुण धवन की कॉमेडी फिल्म का पहला शेड्यूल खत्म
Bollywood: वरुण धवन की नई कॉमेडी फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल पूरा हो चुका है. इस फिल्म का निर्देशन वरुण के पिता डेविड धवन कर रहे हैं. यह फिल्म एक कॉमिक कैपर है, जिसे मुंबई में शूट किया गया है.
सेट पर लगी चोट
शूटिंग के दौरान वरुण धवन को एक हादसे में चोट लग गई. उनकी पसलियों में चोट आई है. हालांकि, वरुण ने हिम्मत नहीं हारी और शूटिंग को पूरा किया.
Also read:Baby John: इस क्रिसमस होगा धमाका… वरुण धवण बेबी जॉन के साथ थियेटर्स में मचाएंगे धमाल
दूसरी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’
अब वरुण धवन अपनी दूसरी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की शूटिंग करने वाले हैं. इस फिल्म में वरुण के साथ जान्हवी कपूर नजर आएंगी. दर्शकों ने पहले भी वरुण और जान्हवी की जोड़ी को फिल्म ‘बवाल’ में बहुत पसंद किया था.
वरुण और मृणाल की नई जोड़ी
वरुण धवन और मृणाल ठाकुर की जोड़ी पहली बार एक साथ नजर आएगी. मृणाल ने ‘सुपर 30’, ‘जर्सी’, और ‘हाय नन्ना’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया है. यह फिल्म एक लव ट्राएंगल होगी, श्रीलीला वरुण के साथ नजर आएंगी.यह फिल्म एक लव ट्राएंगल होगी, जिसमें मनीष पॉल भी नजर आ सकते हैं.
‘बेबी जॉन’ में नजर आएंगे वरुण धवन
वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन ‘बेबी जॉन’ में नजर आएंगे, जो तमिल फिल्म ‘थेरी’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है. यह फिल्म 25 दिसंबर, 2024 को रिलीज हो सकती है. इस फिल्म में वरुण के साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, सान्या मल्होत्रा और जैकी श्रॉफ भी होंगे.
फिल्म की रिलीज डेट
वरुण धवन और मृणाल ठाकुर की फिल्म 2 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्माण टिप्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले रमेश तौरानी कर रहे हैं.