Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
मुंबई: अपने विवादित बयानों से बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) हमेशा चर्चा में रहती है. स्वरा बिटिया उत्सव कार्यक्रम के लिए मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचीं थी. इस दौरान स्वरा भास्कर को लेकर कुछ लोगों ने कमेंट कर दिया. उनके फ्लैक्स पर एंटीनेशनल लिख दिया. इस पर स्वरा ने कहा कि लिखने वाले शख्स का शुक्रिया.
इस दौरान स्वरा भास्कर ने कहा कि, ‘अगर मैं सवाल उठाती हूं तो मुझ पर एंटीनेशनल का आरोप लगता है, लेकिन जिन सांसद पर आतंकवादी होने का आरोप लगता है उन पर कोई कुछ नहीं बोलता है.’
स्वरा भास्कर ने आगे कहा, ‘अब हम ऐसे वक्त में आ गए हैं, जहां सवाल करने पर आप पर एंटीनेशनल होने के आरोप लगते हैं. मेरे ऊपर भी एक केस कानपुर में दर्ज हो चुका है और हो सकता है कि यहां भी केस दर्ज हो जाए.’
दरअसल, स्वरा भास्कर का इशारा बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर की तरफ था, जो 2008 के मालेगांव बम ब्लास्ट में आरोपी हैं. प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की थी.
हाल ही में स्वरा भास्कर ने एक टीवी डिबेट में हिस्सा लिया था, जिसमें वह सीएए और एनआरसी के मुद्दों पर फंसती नजर आयी थी. जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर उनके कम ज्ञान के लिए काफी ट्रोल किया गया था.