कृति सेनन बॉलीवुड की प्रमुख एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने पहले साउथ सिनेमा और फिर बॉलीवुड में अपनी शानदार अदाकारी से एक खास पहचान बनाई है. हालांकि, इस स्टारडम को हासिल करना उनके लिए आसान नहीं था. एक्ट्रेस ने कई वर्षों की मेहनत और संघर्ष के बाद सिनेमाई दुनिया में महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किया है. आज कृति अपने जन्मदिन का जश्न मना रही हैं, और इस खास मौके पर चलिए जानते हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से.

इंजीनियरिंग की पढाई की थी

कृति सेनन का जन्म दिल्ली में 27 जुलाई 1990 को हुआ था. कृति ते पिता राहुल सेनन एक सीए और उनकी मां गीता सेनन दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं. कृति बचपन से पढ़ाई में तेज थी उन्होंने नोएडा के कॉलेज से बीटेक कर इंजीनियरिंग की थी. लेकिन इस इंजीनियर की किस्मत में सिल्वर स्क्रीन पर चमकना लिखा था.

जाने क्यों रोई थी कृति ?

कृति ने अपने करियर की शुरुआत पहले मॉडलिंग से थी. उनके रैंप वॉक से जुड़ा एक किस्सा बेहद फेमस है. कृति ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था उन्होंने अपने पहले रैंप वॉक पर कुछ गलती कर दी थी जिसके बाद 20 मॉडल्स के सामने उनको खूब डांट पड़ी थी. इसके बाद कृति रोने तक लगी थी. हालांकि बाद में उनकी मां ने उन्हें समझाया कि उन्हें इस प्रोफेशन में खुद को स्ट्रॉन्ग बनाना पड़ेगा. इसके बाद कृति ने खुद को मजबूत बनाने के लिए काफी मेहनत की.

कृति का फिल्मी करियर

कृति अब तक कई हिट फिल्में कर चुकी हैं. इनमें ‘बरेली की बर्फी’ सुपरहिट रही थी. एक्ट्रेस की कार्तिक आर्यन के साथ ‘लुका छिपी’ भी काफी पसंद की गई थी. इनके अलावा कृति ‘हाउसफुल’, ‘दिलवाले’, ‘बच्चन पांडे’, ‘मिमी’ ‘भेड़िया’, ‘शहजादा’ सहित कई फिल्मों में नजर आईं. हाल ही में एक्ट्रेस की पैन इंडिया फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म में कृति ने सीता मां का रोल प्ले किया था. हालांकि ये फिल्म विवादों में फंस गई.

Entertainment Trending Videos

Also Read- Kriti Sanon ने बताया कि आखिर क्यों उन्हें निर्मात्री बनने का फैसला करना पड़ा  .. जानिये क्या है वजह 

Also Read- kriti sanon ने कड़कड़ाती ठंड में पंखा चलाकर माधुरी दीक्षित के डांस धक धक को किया था रिक्रिएट.. खुद किया खुलासा