Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने छह अक्टूबर को रिलीज हो रही अपनी फिल्म मिशन रानीगंज, द ग्रेट भारत रेस्क्यू का प्रमोशन शुक्रवार को आईआईटी-आईएसएम के छात्रों के बीच किया. इसे लेकर संस्थान के पेनमेन हॉल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें अक्षय कुमार लंदन से ऑनलाइन जुड़े थे. कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक प्रो. जेके पटनायक, उपनिदेशक प्रो धीरज कुमार समेत कई शिक्षक व बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे. निदेशक ने अक्षय कुमार का स्वागत किया और संस्थान के संबंध में जानकारी दी. वहीं, अक्षय कुमार ने बताया उन्होंने वह फिल्म बनाने से काफी पहले जगजीत सिंह गिल से फोन पर बात की थी. उन्होंने संस्थान की तारीफ की और छात्र-छात्राओं के कई सवालों के जवाब भी दिये.
संस्थान के पूर्व छात्र थे जसवंत सिंह गिल
मिशन रानीगंज, द ग्रेट भारत रेस्क्यू आईआईटी आईएसएम के पूर्व छात्र जसवंत सिंह की जीवनी पर आधारित है. इस फिल्म में 13 नवंबर 1989 को इसीएल की रानीगंज कोलियरी में हुए खान हादसे को दिखाया गया है. इस हादसे में जसवंत सिंह गिल ने धरती के सैकड़ों फीट नीचे फंसे 65 कोयला श्रमिकों की जान बचाई थी. फिल्म में इस हादसे को प्रमुखता से दिखाया गया है.
धनबाद के संजय भारद्वाज भी आएंगे नजर
मिली जानकारी के अनुसार, इस फिल्म में धनबाद के कलाकारों की भी भूमिका नजर आने वाली है. धनबाद के रहने वाले संजय भारद्वाज भी नजर आएंगे. इस फिल्म में वह अहम भूमिका निभा रहे हैं. संजय अपने हुनर और काबिलियत की बदौलत धनबाद में रह कर बॉलीवुड के जाने माने सितारों के साथ काम कर चुके हैं. वह पिछले 35 वर्षों से थिएटर स्टेज शो करते आ रहे हैं. वह लगभग 250 से ज्यादा थिएटर एवं 5000 से ज्यादा नुक्कड़ नाटक कर चुके हैं.