Bigg Boss 14 Asim Riaz Refuses Offer : ‘बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के निर्माता शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए नए नए एक्‍सीपेरीमेंट कर रहे हैं. बीते दिनों सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान को तूफानी सीनियर के तौर पर इंट्री कराई गई थी. निक्‍की तंबोली, विकास गुप्‍ता और राहुल वैद्य की दोबारा इंट्री कराई गई. शो में एक और कंटेस्‍टेंट की इंट्री कराई जानी थी, जी हां हम पिछले सीजन के फेमस कंटेस्‍टेंट आसिम रियाज की बात कर रहे हैं.

कथित तौर पर, बिग बॉस के निर्माताओं ने कई बार आसिम को घर में लाने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इस बार उन्‍होंने घर में इंट्री नहीं करने की वजह सलमान खान को बताया है.

टेलीचक्‍कर की रिपोर्ट के अनुसार, आसिम को ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड के लिए एक बार फिर बुलाया गया था, लेकिन इन्होंने होस्ट सलमान खान की वजह से इस ऑफर को ठुकरा दिया. आपको बता दें कि, इस वीकेंड का वॉर को, सिद्धार्थ शुक्ला ने सलमान की जगह शो को होस्‍ट किया था क्योंकि एक्‍टर अपने पूर्व के कमिटमेंट्स को लेकर व्यस्त थे.

Also Read: रश्मि देसाई का बोल्‍ड फोटोशूट, स्लिट गाउन में बेहद हॉट दिखीं ‘नागिन’ एक्‍ट्रेस, Photos Viral

आसिम को वीकेंड का वार की मेजबानी के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया. कथित तौर पर, वह सलमान खान के बिना वीकेंड का वार को होस्‍ट नहीं करना चाहते हैं और अगर शो में मेगास्टार मौजूद होंगे तो ही वो शो में आएंगे. ये खबर उनके फैंस को झटका दे सकती है लेकिन उन्‍हें उम्‍मीद है कि वो अपने फेवरेट सुपरस्‍टार को फिर से शो में देखेंगे.

बता दें कि इस ‘वीकेंड का वार’ सिद्धार्थ शुक्ला ने निक्की तम्बोली, राहुल वैद्य और एली गोनी की क्लास लेते हुए घर में मस्ती और मनोरंजन किया. सिद्धार्थ के अलावा, हर्ष लिम्बाचिया, राघव जुयाल, रश्मि देसाई और टीना दत्ता ने भी घरवालों को इंटरटेन किया. सिद्धार्थ शुक्‍ला ने शो से बाहर होनेवाले कंटेस्‍टेंट के नाम की भी घोषणा की. बीते हफ्ते शो से सोनाली फोगाट बाहर हो गईं.