Bigg Boss OTT 3 Winner Name: बिग बॉस ओटीटी 3 में दर्शकों को हर दिन लगभग कोई ना कोई ड्रामा देखने को मिल जाता है. पिछले हफ्ते अरमान मलिक और विशाल पांडे के बीच तीखी बहस देखने को मिली. अरमान ने विशाल को थप्पड़ मार दिया और उसके बाद शो में हाई- वोल्टेज ड्रामा हुआ. घर के लोग दो भाग में बंट गए, किसी को अरमान सही लगे, तो कुछ ने विशाल को सपोर्ट किया. वहीं, वीकेंड के वार में अनिल कपूर ने चंद्रिका दीक्षित को जमकर फटकार लगाई. वहीं, इस बीच बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी ने इस सीजन के बारे में भविष्यवाणी की है.

बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर हुई चंद्रिका दीक्षित

बिग बॉस ओटीटी 3 में इस हफ्ते विशाल पांडे, अरमान मलिक, चंद्रिका दीक्षित, शिवानी कुमारी और लव कटारिया को नॉमिनेट किया गया था. द खबरी की मानें तो इस हफ्ते चंद्रिका घर से बाहर हो गई है. उनका पत्ता शो से कट गया है. चर्चा है कि लव को सबसे ज्यादा वोट मिले और चंद्रिका को सबसे कम वोट मिले. इस वजह से उन्हें घर से बेघर होना पड़ा. वहीं, अब तक शो से नीरज, पायल मलिक, पौलमी दास, मुनीषा खटवानी बाहर हो चुके हैं.

Also Read- Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक ने लवकेश कटारिया को लेकर कही ऐसी बात, एल्विश यादव के फैंस जान गए तो उन्हें लगेगी मिर्ची

Also Read-Bigg Boss OTT 3: यूट्यूबर अरमान मलिक ने दो नहीं बल्कि तीन बार की शादी, पायल ने कहा- मेरी शादी से पहले उनका तलाक…

Also Read- Bigg Boss OTT 3 में दोनों पत्नियां के साथ अरमान मलिक ने की धांसू एंट्री, जानें इस सीजन कौन-कौन कंटेस्टेंट करेंगे खूब हंगामा

लव कटारिया को मुनव्वर फारुकी ने बताया इस सीजन का विनर

वहीं, लव कटारिया को एल्विश यादव से भरपूर सपोर्ट मिल रहा है. दोनों काफी अच्छे दोस्त है और अक्सर लव को लेकर पोस्ट शेयर करते रहते हैं. इस बीच लव को लेकर मुनव्वर फारुकी ने ऐसा पोस्ट एक्स पर लिखा, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. मुनव्वर ने लिखा, “बेट लगालो, यह सीजन कटारिया ही जीतेगा! बस बेट कौन से ऐप पर लगानी है, यह नहीं पता.” उनका ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब लव बिग बॉस ओटीटी 3 के विनर बनते हैं या नहीं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.