Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. जहां इस बार कई फेमस यूट्यूबर्स शो में धमाल मचा रहे हैं. जिसमें अरमान मलिक और उनकी दोनों वाइफ कृतिका, पायल, लव कटारिया और विशाल पांडे का नाम शामिल है. लेटेस्ट एपिसोड में प्रतियोगियों को बिग बॉस से राशन की गुहार लगाते देखा गया. जहां आवंटित राशन पांच दिनों तक चलने वाला था, लेकिन प्रतियोगियों ने इसे केवल ढाई दिनों में ही खा लिया. इसके अलावा, घर की पहली जोरदार लड़ाई चंद्रिका दीक्षित उर्फ ​​वड़ा पाव गर्ल और सना सुल्तान के बीच हुई.

सना और चंद्रिका में हुई खूब बहस

बिग बॉस ओटीटी 3 के एपिसोड की शुरुआत शिवानी कुमारी के अरमान मलिक के साथ तीखी बहस के बाद रोने से हुई. वह सना सुल्तान के इस बात से भी दुखी थी कि उन्होंने उन्हें अयोग्य कंटेस्टेंट कहा. जब विशाल पांडे ने यह बात चंद्रिका दीक्षित को बताई तो उन्होंने सना सुल्तान के इस बयान की निंदा की. वह सना के पास गई और दोनों में खूब कहासुनी हुई. बाद के एपिसोड में, घरवाले राशन को लेकर झगड़ते रहे और बिग बॉस से इसे फिर से भरने का रिक्वेस्ट किया. हालांकि बिग बॉस ने उनकी नहीं सुनी और सिर्फ फ्रूट ही भेजा. हालांकि कंटेस्टेंट का इससे पेट नहीं भरा और उन्होंने एक जंग छेड़ दी. उन्होंने कहा, ‘आप हमें भूखा नहीं मार सकते’.

Also Read- Bigg Boss OTT 3 के मेकर्स पर भड़कीं देवोलीना भट्टाचार्य, अरमान मालिक और उनकी दोनों वाइफ से है कनेक्शन

Also Read- Bigg Boss OTT 3 : बिग बॉस में होगी बॉलीवुड के इस मशहूर एक्टर की एंट्री! पूजा भट्ट को कर चुके हैं डेट

बिग बॉस का दिया हुआ टास्क ठीक से नहीं कर पाए घरवाले

काफी चर्चा के बाद बिग बॉस उन्हें अपना राशन वापस कमाने का मौका देने पर सहमत हुए. एक विशेष कार्य आयोजित किया गया था, जहां प्रतियोगियों को आपसी निर्णय के माध्यम से, अपने साथ वाले प्रतियोगियों को सबसे योग्य से सबसे कम योग्य तक रैंक करना था. हालांकि, घरवाले टास्क को ठीक से करने में विफल रहे, जिसके परिणामस्वरूप बिग बॉस ने उन्हें बहुत कम राशन दिया. बता दें कि ”बिग बॉस ओटीटी 3′ फिलहाल जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीम हो रहा है.

Also Read- Bigg Boss OTT 3 में दोनों पत्नियां के साथ अरमान मलिक ने की धांसू एंट्री, जानें इस सीजन कौन-कौन कंटेस्टेंट करेंगे खूब हंगामा