बिग बॉस ओटीटी 2 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री लेने वाले एल्विश यादव ने पूरा सिस्टम बदलते हुए इस सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है. उन्हें सलमान खान ने विजेता घोषित करते हुए चमचमाती ट्राफी और 25 लाख रुपए का चेक दिया. एक्टर ने इतिहास रचा है, क्योंकि आजतक बिग बॉस में किसी भी वाइल्ड कंटेस्टेंट को विनर बनने का सौभाग्य नहीं मिला. इसी दौरान उनसे जब पूछा गया कि क्यो वो बिग बॉस 17 का हिस्सा होंगे. इसपर यूट्यूबर ने कहा कि इस बार वाले में नहीं, क्योंकि बहुत टाइम मैं अपने घर से दूर रहा. अगले बार में जाने का मौका मिलेगा, तो पक्का. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एल्विश यादव हर महीने 10 लाख तक कमाई करते है. उनका नेटवर्थ की 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है. उनके पास कई सारे लग्जरी कार है, जिसकी तसवीरें वो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते है.