Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर का खुलासा हो चुका है. एल्विश यादव इस सीजन के विनर बन गए है. सोशल मीडिया पर उनकी खबरें ट्रेंड कर रही है. उनके चाहने वाले उनकी जीत से काफी खुश है. उन्हें 25 लाख का नकद पुरस्कार और ट्राफी मिली. जीत के बाद उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें होटल के कमरे में अपने समर्थकों के साथ अपनी जीत का जश्न मनाते नजर आए थे. जहां एक तरफ उन्हें खूब सारी बधाई मिल रही है तो दूसरी तरफ केआरके ने एल्विश पर निशाना साधा है.

बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव का केआरके ने उड़ाया मजाक

सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 के इस सीजन को फैंस ने खूब पसंद किया है. इस सीजन एल्विश यादव ने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली और जीत कर इतिहास रच दिया. वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में प्रवेश करने के बाद एल्विश का शो में एक अद्भुत सफर रहा. इस बीच कमाल राशिद खान ने एल्विश को लेकर ऐसा कुछ कह दिया, जिसे जानकर उनके चाहने वालों को अच्छा नहीं लगेगा. केआरके ने ट्वीट कर लिखा, “मुझे कल ही पता चला कि कोई झंडू बाम एल्विश यादव भी एक यूट्यूबर है और उसने लुक्खों का शो ओटीटी बिग बॉस जीता है. फिर मैंने उसका वीडियो देखा, जहां वह सभी महिलाओं को गाली दे रहा है.’ अब मैं जल्दी ही इसकी रेल बनाने वाला हूं.”

कौन है एल्विश यादव?

बिग बॉस ओटीटी 2 में एल्विश यादव विनर बने, जबकि अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान फर्स्ट रनर अप बने. मनीषा रानी शो की सेकेंड रनर अप रहीं. बेबिका धुर्वे और पूजा भट्ट ने क्रमशः चौथा और पांचवां स्थान हासिल किया. बता दें कि रियलिटी शो में प्रवेश से पहले बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता की काफी फैन फॉलोइंग रही है. वो गुरुग्राम के रहने वाले हैं और दो यूट्यूब चैनल संभालते हैं. उनके नाम पर बने उनके चैनल पर 10 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं, जबकि दूसरे चैनल एल्विश यादव व्लॉग्स पर 4.75 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. 25 वर्षीय की एक बड़ी बहन कोमल यादव भी है, जो शादीशुदा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एल्विश की मासिक आय करीब 10 लाख रुपये है.

Also Read: Bigg Boss OTT 2 के विनर एल्विश यादव का ठाठ देख रह जाएंगे हैरान, निकाला 1001 गाड़ियों का काफिला, VIDEO

आलिया भट्ट ने लिखा एल्विश यादव के नाम मैसेज

आलिया भट्ट से इंस्टाग्राम ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन के दौरान पूछा गया कि वह बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव से क्या कहना चाहेंगी. इसपर आलिया ने प्यारा सा मैसेज लिखा था और जिसके बाद एल्विश ने इसपर रिप्लाई किया था. आलिया ने लिखा था, “सिस्टमम.” एल्विश ने तुरंत अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर आलिया को जवाब देते हुए लिखा, “आई लव यू.” इसपर आलिया के स्टोरी का स्क्रीनशॉट शेयर किया था.

एल्विश यादव की पर्सनल लाइफ

एल्विश यादव की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो कीर्ति मेहरा को डेट कर चुके है. हालांकि दोनों का ब्रेकअप हो चुका है और दोनों के रास्ते अलग हो गए है. 16 अगस्त को एल्विश जियो सिनेमा ऐप पर लाइव आए और बिग बॉस 10 के फाइनलिस्ट मनु पंजाबी के साथ बातचीत किया था. बातचीत के दौरान, मनु ने कीर्ति के वायरल इंटरव्यू में इशारा किया जब एल्विश बिग बॉस के घर के अंदर थे और अप्रत्यक्ष रूप से पूछा कि क्या वह अभी भी उसे डेट कर रहे हैं. इसपर कीर्ति का नाम लिए बिना, एल्विश ने साफ़ किया कि वह उसके साथ डेटिंग नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा, “जो तुम्हें लग रहा है ना कि भाई ये है, जिसका भी इंटरव्यू देखे है, भाई वो नहीं है. जो बंदी है वो अलग है, वो सोशल मीडिया पर नहीं है, वो पंजाब की है और पंजाब में ही रहती हूं. काफी उसकी जिंदगी निजी है और वह चाहती है कि चीजें निजी तौर पर ही रखी जाए. उसे पसंद नहीं है कि उसका नाम मैं कहीं लूं, उसके फॉलोअर्स बढ़ाओ, वह इन चीजों से दूर है और खुश है.”