Bigg Boss OTT 2: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 अपने ग्रैंड फिनाले से सिर्फ एक दिन दूर है. 14 अगस्त को ग्रैंड फिनाले है, जिसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित है. शो को टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल चुका है, जिसमें अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव, मनीषा रानी, पूजा भट्ट और बेबिका धुर्वे हैं. सोशल मीडिया ट्रेंड के अनुसार, दर्शकों को यूट्यूबर्स अभिषेक और एल्विश के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. इस बीच पूजा भट्ट को लेकर एल्विश ने दिल की बात कही है.

एल्विश यादव ने पूजा भट्ट को लेकर कही ये बात

एल्विश यादव के लिए फैंस जमकर वोट कर रहे है. अभिषेक मल्हान और एल्विश के बीच कांटे की टक्कर है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि विनर इन दोनों में से ही कोई बनेगा. इस बीच एल्विश ने पूजा भट्ट के बारे में जो कहा, उसकी चर्चा हो रही है. एल्विश यादव ने पूजा भट्ट जी के प्रति अपनी पसंद के बारे में खुलकर बात की. वह कहते हैं, “पूजा का व्यक्तित्व बहुत बोल्ड और मजबूत है. मुझे वास्तव में ऐसी महिला पसंद है. उनका औरा किसी और की तरह नहीं है और वह इस उम्र में इतनी सुंदर है. कल्पना करें कि वह अपने यंग डेज में कितनी खूबसूरत रही होगी. जब मैं बाहर जाऊंगा मैं निश्चित रूप से उसकी पुरानी तस्वीरें देखूंगा. अगर वह मेरी उम्र की होती, तो मैं निश्चित रूप से उन्हें अप्रोच करता.

एल्विश यादव को जीतते देखना चाहती है पूजा भट्ट

पूजा भट्ट को बेबिका धुर्वे से बात करते हुए देखा गया और वो कहती है, “सभी में से, मुझे एल्विश का व्यक्तित्व सबसे अच्छा लगता है. वह एक गिवर और बहुत दयालु आत्मा है. मैं चाहती हूं कि वह जीतें.” वहीं, गौतम गुलाटी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अभिषेक मल्हान और एल्विश की एक तस्वीर और दो शेरों की एक तस्वीर साझा की थी. उन्होंने पोस्ट के जरिए बताया था कि दोनों में से कोई एक विनर होगा.


Also Read: Jailer Box Office Collection Day 3: रजनीकांत की ‘जेलर’ ने 3 दिन में ही कमाए 109 करोड़, थलाइवा का जलवा कायम

जानें एल्विश यादव के बारे में

एल्विश यादव के बारे में अगर आप नहीं जानते तो बता दें कि वो एक यूट्यूबर है जो कि वीडियो बनाते हैं. एल्विश के पास यूट्यूब पर दो चैनल ‘एल्विश यादव व्लॉग्स’ और ‘एलविश यादव’ के नाम से है. एक चैनल पर वह लोगों को रोस्ट करते हुए वीडियोज अपलोड करते हैं, तो वहीं दूसरे चैनल पर वो वलॉग अपलोड करते हैं जिसमें वो अपनी दिनचर्या लोगों के साथ शेयर करते हैं. उन्होंने 2016 में यूट्यूब पर वीडियो डालना शुरू किया और कुछ ही समय में उन्हें दर्शकों से काफी प्यार मिलने लगा. वह अपने वीडियो में हरियाणवी लहजे के लिए लोकप्रिय हुए.

कहां देख सकते है बिग बॉस ओटीटी 2 का फिनाले

सबसे रोमांचक और दिलचस्प बात यह है कि बिग बॉस का खिताब जीतना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है. बिग बॉस ओटीटी सीज़न 2 के विजेता को 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और बिग बॉस ट्रॉफी मिलेगी. आप इसे 14 अगस्त, सोमवार, रात 9:00 बजे से बिग बॉस के ओटीटी पार्टनर जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं. फिनाले को लेकर दर्शक काफी उत्साहित है.