Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
बिग बॉस जीतकर चर्चा में आने वाली गौहर खान सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाती रहती हैं. पिछले साल उन्होंने मशहूर संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार से शादी की है. जैद और गौहर की फोटो अकसर सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं. अब एक्ट्रेस की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें वो वंडर वुमन के लुक में नजर आ रही हैं. फैंस को गौहर का ये लुक काफी पसंद आ रहा है.
गौहर खान ने सोशल मीडिया पर पति जैद के बारे में लिखी ये बात
गौहर खान ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की है और उन्होंने कैप्शन में अपने पति की तारीफ करते हुए लिखा है मेरे पति के जैसा कोई तस्वीर नहीं ले सकता है. अकसर इस लव बर्ड्स को सोशल मीडिया पर साथ में तस्वीरों के जरीए देखा जा सकता है. कुछ ही घंटों में फोटो में को लाखों में लोगों ने लाइक और शेयर किया है. कॉमेंट बॉक्स में एक यूजर ने लिखा है आप हमेशा ही हसीन हैं.
एक फैन ने लिखा है अरे आपको देखकर एक्ट्रेस रेखा की याद आ गई. गौहर की तस्वीरों पर न सिर्फ प्रशंसकों ने कमेंट किया है बल्कि उनके पति जैद ने भी इन तस्वीरों को भी बहुत पसंद किया है. जैद ने कमेंट करते हुए लिखा फायर लिखा है इमोजी भी लगाया है. जैद के कमेंट को गौहर- जैद के फैंस ने लाइक किया है.
पिछले साल दिसंबर में हुई थी गौहर और जैद की शादी
गौहर खान (Gauhar Khan) और जैद दरबार (Zaid Darbar) की शादी को पूरे 5 महीने हो गए हैं. दोनों की शादी 25 दिसंबर, 2020 में हुई थी. मीडिया ने इस शादी को खूब कवर किया था. मेहंदी से लेकर निकाह तक की हर रस्म में दूल्हा दुल्हन का लुक मीडिया में छाया रहा था.
बिग बॉस सीजन 14 में तूफानी सीनियर के रुप में नजर आईं थीं गौहर
गौहर बिग बॉस सीजन के कारण चर्चा में आईं थीं, बिग बॉस 7 का खिताब अपने नाम करने के बाद वो बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) का भी हिस्सा रही थीं. उन्हें घर में बतौर सीनियर लाया गया था लेकिन कुछ हफ्ते के बाद वह घर से बाहर हो गई थीं.