Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 अब अपने फिनाले की ओर आगे बढ़ रहा है. शो में हर दिन जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न आ रहे हैं, जो दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखते हैं. लेटेस्ट एपिसोड में घर के अंदर टाइम गॉड टास्क हुआ. जिसमें श्रुतिका अर्जुन ने बाजी मारते हुए जीत हासिल की. बाद में बिग बॉस ने उन्हें एक टास्क दिया. जिसमें उन्हें घरवालों की रैंकिंग करनी थी.

दिग्विजय राठी का हुआ शॉकिंग एलिमिनेशन

रजत दलाल, अविनाश मिश्रा को टॉप पोजिशन पर रखते हुए एक्ट्रेस ने चाहत पांडे, कशिश कपूर, ईशा सिंह, दिग्विजय राठी, ईडेन रोज और यामिनी मल्होत्रा को लास्ट पायदान पर रखा. जिसके बाद घर वालों को इनसब में से एक का नाम लेना था, जो यहां रहने लायक नहीं है. यामिनी का नाम चुम, करणवीर और चाहत ने लिया था. एडिन का नाम शिल्पा ने लिया. दिग्विजय का नाम रजत, विवियन, अविनाश, सारा, कशिश, ईशा, एडिन और यामिनी ने लिया. जिसके बाद ज्यादा वोट मिलने के चलते दिग्विजय का शॉकिंग एलिमिनेशन हुआ.

दिग्विजय राठी के एलिमिनेट होने पर फैंस ने दिया ये रिएक्शन

दिग्विजय राठी के यूं बिग बॉस 18 से एलिमिनेट हो जाने पर फैंस अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”बिग बॉस भी घर में भूचाल लाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं… गेम में चेंज आ गया.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”बिग बॉस 18 में मजबूत खिलाड़ियों को यूं निकाल दो.. जिससे उनके फेवरेट जीत जाएं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”अपने लोगों को बचाने के लिए शॉकिंग एलिमिनेशन किया.”

Also Read- Bigg Boss 18 New PROMO: दिग्विजय राठी पर फिर चढ़ा रजत दलाल का पारा, क्या अब बदल जाएगा घर का गेम सारा?

Also Read- Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना को हराकर ये हसीना बनी नई टाइम गॉड, मिला ये स्पेशल पावर