Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’, 6 अक्टूबर को कलर्स पर शुरू हो जाएगा. शो की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट निया शर्मा का नाम सबसे पहले रिवील हुआ था. उसके बाद मेकर्स दो प्रोमो लेकर आए, जिसमें शहजादा धामी और शिल्पा शिरोडकर नजर आए. अब तीसरे कंटेस्टेंट का भी प्रोमो आ चुका है और कंटेस्टेंट कहती है, ‘छोड़कर अपना मायका आ रही हूं अपने पिया जी के घर. बिग बॉस जी आपका इंतजार रहेगा.’ वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ का गाना सुनाई दे रहा है. उन्होंने व्हाइट कलर का आउटफिट पहना है और उनके हाथ में ‘बिग बॉस’ का लोगो वाला मेहंदी लगा है. हालांकि वीडियो में उनका फेस रिवील नहीं हुआ है. फैंस कयास लगा रहे हैं कि ये कंटेस्टेंट और कोई नहीं बल्कि टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे है. चाहत ने कई शोज में काम किया है, जिसमें सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल, तेनालीराम, राधा कृष्ण, नागिन 2 शामिल है. वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो घर के अंदर बंद होने के लिए चुम दरांग, गुरुचरण सिंह और विवियन डीसेना ने भी हामी भर दी है. बस बिग बॉस 18 मेकर्स की ओर से आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है.

Also Read– Bigg boss 18 की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट बनी टीवी की ये नागिन, ग्लैमरस फोटोज से इंटरनेट का बढ़ा देती है पारा

Also Read- Bigg Boss 18 Contestants List: शो के लिए कंफर्म हुए ये कंटेस्टेंट, एक का तो साउथ स्टार महेश बाबू के साथ है कनेक्शन