Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के आज रात के वीकेंड के वार एपिसोड में दर्शकों को खूब ड्रामा देखने को मिलेगा. हाल ही में बिग बॉस के घर में ओरी की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है. दर्शक अब जानने को बेताब है कि अगली वाइल्ड कार्ड एंट्री किसकी होती है. शो में इस समय अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ईशा मालविया, अभिषेक कुमार, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा, अनुराग डोभाल, सना रईस खान, अरुण महाशेट्टी और सनी आर्य है. कहा जा रहा है कि सोनिया बंसल, मनस्वी ममगई, नावेद के बाद जिग्ना वोरा बाहर हो चुकी है. अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है. अब शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खानजादी पर भड़कते दिखते है.

खानजादी पर फूटा सलमान खान का गुस्सा

बिग बॉस 17 का नया प्रोमो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में खानजादी बिग बॉस का घर छोड़ने की इच्छा व्यक्त करती है. दरअसल, प्रोमो में खानजादी कहती दिख रही है कि वो फिजिकल हेल्थ के बारे में मैं नहीं सुन सकती. इसके बाद सलमान खान कहते है कि, फिजिकल हेल्थ के बारे में सिर्फ तुमने बातें की हैं. फिर खानजादी कहती है कि वो अपने घर जाना चाहती है. इसपर भाईजान पूछते है कि, जाना है घर? इसपर खानजादी हां कहती है और फिर एक्टर कहते है- जाओ घर. ये सुन-सुनकर खानजादी फूट-फूटकर रोने लगेगी. तो क्या खानजादी शो से बाहर हो गई. ऐसे सवाल फैंस के दिमाग में आ रहे हैं. फिलहाल आज रात पता चलेगा कि कौन बाहर हुआ.

अपनी मां को देखकर भावुक हुई अंकिता लोखंडे

वहीं, इस प्रोमो में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को अपनी मां से बात करते दिखाया गया है. अंकिता अपनी मां से कहती है, “मैं तुमसे प्यार करती हूं मां. मुझे तुम्हारी याद आती है. अंकिता की सास कहती हैं, ”तुम्हारी लड़ाई घर में कभी नहीं हुई है और यहां कितनी गंदी लड़ाई हो रही है.” इस प्रोमो में ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी की एंट्री भी दिखाई गई है. ओरी सारे मेंबर्स को खुद को बताते दिखते है. सारे कंटेस्टेंट उन्हें देखकर खुश हो जाते है.

Also Read: Bigg Boss 17: सलमान खान के बिग बॉस 17 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेगी ये हसीना! मुनव्वर फारुकी का छूटेगा पसीना

बिग बॉस 17 में अंजलि अरोड़ा की एंट्री

कुछ दिन से बिग बॉस 17 में अंजलि अरोड़ा की एंट्री को लेकर खबरें चल रही है. अब अंजलि ने वाइल्डकार्ड में से एक के रूप में बिग बॉस 17 में प्रवेश करने की अफवाहों पर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, “अगर मैं किसी भी शो में एंट्री लूंगी, तो मैं अपने दम पर और अपनी योग्यता के आधार पर किसी को कुछ साबित करने या दिखाने के लिए नहीं बल्कि अपने लिए और अपने फैंस के लिए खेलने और अपने परिवार को गौरवान्वित करने के लिए जाऊंगी. अटकलें ठीक हैं लेकिन किसी को भी मुझे किसी के साथ टैग करने का कोई अधिकार नहीं है. सम्मानजनक बनें और ऐसी निरर्थक विज्ञप्तियों को लीक करने से खुद को दूर रखने का प्रयास करें जो किसी की कड़ी मेहनत पर पानी फेर देती हैं. प्रिय मीडिया, अब समय आ गया है कि आप न केवल कार्यों से बल्कि अपने शब्दों से भी शांति बनाए रखें. उनका ये पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

प्रेग्नेंट नहीं है अंकिता लोखंडे

हाल ही में बिग बॉस 17 के घर में अंकिता लोखंडे ने प्रेगनेंसी टेस्ट करवाया था. उसके बाद फैंस ये जानना चाहते है कि वो क्या सच में प्रेग्नेंट है. अब इसपर अपडेट आया है. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, अंकिता लोखंडे प्रेग्नेंट नहीं हैं क्योंकि उनकी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसका खुलासा करते हुए, एक सूत्र ने पोर्टल को बताया, ‘उसके टेस्ट और सब कुछ हुए थे, बाद में पूछा की रिपोर्ट क्या आई तो बताया गया कि ये नेगेटिव है. ये बहुत पर्सनल चीजें होती हैं तो इस से ज्यादा कुछ नहीं पूछ सकते.’