बिग बॉस 17 ड्रामा और झगड़ों से भरे एक हफ्ते से दर्शकों को बांधे हुए है. अब, सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाई है. उनके साथ स्टेज पर कैटरीना कैफ भी मौजूद थी. भाईजान ने ऐश्वर्या शर्मा को जमकर डांटा. उन्होंने कहा कि आप जिस तरह से नील से बात करती हो, वह काफी गलत है और ऐसा चलता रहा तो आपकी शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी. बाद में एक्ट्रेस काफी उदास महसूस कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वह इस बात को लेकर अनिश्चित हैं कि बाहर हर कोई इसे कैसे देख रहा है. ऐश्वर्या शर्मा ने नील भट्ट से कहा कि उन्हें लगता है कि वह उनके लायक नहीं हैं. नील भट्ट उन्हें बातें समझाने की पूरी कोशिश करते हैं. वहीं दूसरे ओर कमरे में बदलाव हुआ और विक्की जैन को उस कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है, जिसमें सना रईस खान, नवीद सोले और अन्य हैं. वह उनकी कंपनी में बहुत अच्छा समय बिता रहे हैं. आने वाले एपिसोड में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलेगी.

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन में हुई जबरदस्त लड़ाई

बिग बॉस 17 के अपकमिंग एपिसोड में एक बड़ा मोड़ देखने को मिलेगा क्योंकि पति-पत्नी की जोड़ी विक्की जैन और अंकिता लोखंडे अलग-अलग कमरों में बंट जाएंगे. बिग बॉस ने कमरों के तबादले की घोषणा की – दिल, दिमाग और दम. विक्की के डिमाग रूम में शिफ्ट होने से अंकिता परेशान हो जाती है. अंकिता परेशान दिख रही हैं और बिग बॉस कहते हैं, “अंकिता, तुम इतनी परेशान क्यों दिख रही हो? जिसके लिए तुम परेशान हो रहे हो, वह बगल वाले कमरे में खुशी से नाच रहा है.” विक्की उनसे बात करने जाता है. वह उसे अपने पैर से धक्का देती है और कहती है, “चले जाओ. तुम्हें मुझसे बात करने के लिए आने की जरूरत नहीं है. तुम कितने स्वार्थी हो, मूर्ख हो. दिमाग ख़राब हो गया है, सच में तेरे साथ रह कर. भूल गए हो क्या कि हम दोनों शादीशुदा है. आज से तू अलग, मैं अलग.. तू ऐसा ही था, हमेशा से शातिर, तूने मुझे इस्तेमाल किया. कृपया आप यहां से जाएं.”

अंकिता और विक्की के बीच हमेशा होती है लड़ाई

अंकिता और विक्की की बात करें तो दोनों के बीच अक्सर अनबन होती रहती है, लेकिन दूसरों से लड़ाई होने पर ये एक-दूसरे का साथ भी देते हैं. हालांकि, हाल के दिनों में दोनों के बीच मनमुटाव और गलतफहमियां भी देखने को मिली हैं. वीकेंड एपिसोड के बाद, जहां सलमान खान ने विक्की के व्यवहार की तुलना ऐश्वर्या शर्मा से की, और इससे वह परेशान हो गए. उन्होंने अंकिता से पूछा, ”आपको लगता है मैंने कभी आपका भी अनादर किया है. लगा तो कोई बात नहीं, बता दो.” अंकिता उसे समझाने की कोशिश करती है कि बाहर चीजें अलग तरह से देखी जा सकती हैं. विक्की ने मुनव्वर फारुकी के साथ अंकिता के बंधन के प्रति भी नापसंदगी व्यक्त की. उन्होंने उनसे कहा, “आपको मुन्ना समझता है, आपको बहुत अच्छा लगता है… मेरी क्या ज़रूरत है फ़िर?”

मुनव्वर और अंकिता ने की खानजादी की बुराई

प्रोमो में अनुराग डोभाल और अरुण माशेट्टी के बीच जबरदस्त लड़ाई भी देखने को मिलती है. लड़ाई में अनुराग घर में सामान तोड़ देता है. बिग बॉस फटकार लगाते हुए कहते हैं, ”अनुराग ने जो किया उसकी वजह से किचन बंद रहेगा. आप सभी को दिवाली की शुभकामनाएं.” इधर अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारुकी को खानजादी और उनके गेम प्लान पर चर्चा करते देखा गया. मुनव्वर ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि खानजादी सलमान खान द्वारा बुरी तरह डांटे जाने के बाद भी मन्नारा के विषय को बढ़ा रही थी. अंकिता ने खुलासा किया कि खानजादी ने एक बार उनसे पूछा था कि क्या वह अपने कपड़े उधार ले सकती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि किसी ने उससे कहा था कि वह अंकिता से कपड़े उधार न ले, नहीं तो वह इस मुद्दे को झगड़े में डाल देगी. इसके अलावा, अंकिता ने उल्लेख किया कि खानज़ादी जब भी चाहती है, अभिषेक के साथ डांस करना चुनती है और वह उसका उपयोग करती है. अंकिता ने कहा, ‘मैंने तो अभिषेक को बोला है, ये बहुत तेज लड़की है.’


Also Read: Bigg Boss 17: सलमान खान के शो को इस कंटेस्टेंट ने कहा अलविदा! ऐश्वर्या शर्मा को जमकर पड़ी डांट, VIDEO

खानजादी पर क्यों बरसे सलमान खान?

खानजादी को वीकेंड का वार से एक दिन पहले पता चला था कि मन्नारा ने उन्हें ‘चरित्रहीन’ कहा है. जब उन्होंने एक बार फिर मामले को बढ़ाने की कोशिश की तो सलमान खान नाराज हो गए. जहां सलमान ने मामले को सुलझाने की कोशिश की, वहीं खानजादी ने विरोध जारी रखा और जिद पर अड़े रहे. इससे बॉलीवुड स्टार काफी नाराज हो गए और उन्होंने चीजों को आगे नहीं बढ़ने देने और मुद्दे को इतना तूल देने के लिए खानजादी की आलोचना की. सलमान खान ने उन्हें समझाया कि खानजादी ने ही कहा था कि उन्होंने अभिषेक के साथ प्रेम संबंध का नाटक किया था और अब जब अन्य लोग इस बंधन को फर्जी बता रहे हैं, तो वह इसे बड़ा मुद्दा बना रही हैं. सलमान गुस्से में दिखे जबकि कैटरीना ने उन्हें शांत करने की कोशिश की. इस फैक्ट को देखते हुए कि यह दिवाली वीक था, निर्माताओं ने बिग बॉस 17 में इस सप्ताह नो-एलिमिनेशन ट्विस्ट के साथ जाने का फैसला किया. इस एपिसोड में सुनंदा शर्मा, अली ब्रदर्स, भारती सिंह और हर्ष लिंबाच्या जैसे विशेष अतिथि थे.