Bigg Boss 16: सलमान खान का शॉकिंग अनाउंसमेंट, प्रियंका चौधरी का शो से कटा पत्ता, अंकित की आंखें हुई नम
अर्चना गौतम के एविक्शन से फैंस अभी तक संभले नहीं है और एक और एविक्शन हो गया. अर्चना गौतम के बाद प्रियंका चौधरी को घर से बेघर होना पड़ा. वहीं, एक नये प्रोमो में टीना और शालीन बात करते दिखते है. सौंदर्या से तुलना करने के लिए शालीन उससे माफी मांगता है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/salman-5-1024x640.jpg)
Bigg Boss 16, Shukhravaar Ka Vaar: बिग बॉस 16 में इन दिनों फुल ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है. शिव ठाकरे और अर्चना गौतम के बीच जबरदस्त लड़ाई होती है, जिसके बाद अर्चना को घर छोड़कर जाना पड़ता है. लेकिन वीकेंड का वार में एक और शख्स को अलविदा कहना पड़ा और वो है प्रियंका चौधरी. जी हां, प्रियंका का शो से पत्ता कट गया है. नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें वो काफी इमोशनल दिख रही है.
प्रियंका चौधरी बिग बॉस 16 से बाहर
अर्चना गौतम के एविक्शन से फैंस अभी तक संभले नहीं है और एक और एविक्शन हो गया. अर्चना गौतम के बाद प्रियंका चौधरी को घर से बेघर होना पड़ा. नये प्रोमो मे सलमान खान, प्रियंका से पूछते है, आप क्या चाहती है ये गेम कैन जीते. प्रियंका कहती है, मैं अपने लिए खेल रही हूं औऱ वो अपने लिए खेल रहा है. जिसके बाद वो अंकित से पूछते है, आपको सपोर्ट चाहिए प्रियंका का. इसपर वो कहते है, नहीं सर.
प्रियंका हुई इमोशनल
सलमान खान फिर कहते है, प्रियंका आप जा रही है. ये सुनकर एक्ट्रेस काफी इमोशनल हो जाती है और घरवालों से गले मिलती है. प्रियंका इस एलिमिनेशन से जितनी शॉक्ड है उतने ही सारे घरवाले भी. प्रियंका, अंकित के गले मिलती है और उसकी आंखे भी नम हो जाती है. सलमान, अंकित से पूछते है, कैसा लग रहा है वो जा रही है. इसपर अंकित कहते है, सर लग रहा है मेरी गलती है.
वहीं, एक नये प्रोमो में टीना और शालीन बात करते दिखते है. सौंदर्या से तुलना करने के लिए शालीन उससे माफी मांगता है. टीना कहती है वो अब शो जीतने पर फोकस करना चाहती है और उनके साथ अपने रिश्ते को उलझाना नहीं चाहती. दूसरी तरफ सनी लियोन और अर्जुन बिजलानी अपने रियलिटी शो स्प्लिट्सविला के आगामी सीजन को प्रमोट करने शो में आए.
ये कंटेस्टेंट हुए है नॉमिनेट
बिग बॉस में इस वीक सुंबुल तौकीर खान, गोरी नागोरी और प्रियंका चाहर चौधरी नॉमिनेटेड हैं. लेकिन अर्चना गौतम के जाने के बाद अब प्रियंका चौधरी घर से बाहर हो गई है. अब देखना है वाइल्ड कार्ड में किसकी एंट्री होगी. इससे पहले श्रीजिता डे और मान्या सिंह एलिमिनेट हो चुकी हैं.