बिग बॉस 16 के घर में इन-दिनों फुल ऑन धमाल देखने को मिल रहा है. जहां बीते दिनों एक टास्क के दौरान अर्चना गौतम ने सुम्बुल तौकीर खान को बदसूरत कह दिया था. उन्होंने कहा था कि उनके लुक्स ऐसे नहीं है, कि वह रानी बन सकती है. वहीं शालीन को भी लड़ाई में अर्चना ने कुत्ते सी शक्ल का कह दिया था. जिसके बाद अब शनिवार का वार में सलमान खान अर्चना की जमकर क्लास लगा रहे है. वह एक्ट्रेस को डांट रहे है.

सलमान ने लगाई अर्चना को डांट

सलमान ने अर्चना से पूछा, “अर्चना तुम अपने एटीट्यूड से बहुत ऊंची उड़ान भर रही हो. सुम्बुल के लिए तुमने कहा था ‘शक्ल देखकर रानी राजा बनाओ भइया.’ भारत में हर कोई इस चेहरे को जानता है और इस चेहरे की वजह से बहुत से लोग उसे जानते हैं. आप अपने आप को समझती क्या हैं? शालीन के लिए आपने कहा था ‘इसका चेहरा कुत्ते जैसा है!” इस बात पर शालीन ने बोलने की कोशिश की, लेकिन सलमान ने उन्हें नहीं बोलने के लिए कहा, इससे पहले कि वह अंत में उस पर चिल्लाए, “मैंने कहा अभी नहीं!”


सलमान खान ने टीना पर की टिप्पणी

वीडियो क्लिप में सलमान खान प्रतियोगियों से उस व्यक्ति का नाम लेने के लिए कह रहे हैं, जिसे वे रियलिटी शो से बाहर करना चाहते हैं. अर्चना, सुम्बुल और एमसी स्टेन ने घर से बेघर करने के लिए शालीन का नाम लिया. प्रोमो में टीना दत्ता के लिए यह भी दिखाया गया है कि शो में उनका कोई भी दोस्त नहीं है. वह सबका इस्तेमाल कर रही है. जिसके बाद टीना कहती है, ”मैं बिग बॉस में एक प्रतियोगी के रूप में, एक व्यक्ति के रूप में आयी थी. इसलिए जब मुझे मौका मिला, मैंने एक जैसा खेला और मुझे इसका सर्वश्रेष्ठ उपयोग करना था’.

Also Read: Bigg Boss 16: निमृत कौर को आया पैनिक अटैक, शालीन भनोट ने उड़ाया उनके मेंटल हेल्थ का मजाक
शालीन संग दोस्ती पर टीना ने कही ये बात

सलमान ने टीना से पूछा कि क्या वह शालीन के साथ खेल खेल रही है, जिसपर उन्होंने जवाब दिया, “मैं उससे भी एक कदम पीछे हटूंगी. हो सकता है कि मैं दोस्ती जारी न रखूं क्योंकि यह मेरे लिए उल्टा असर कर रहा है. अब देखना होगा कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए कौन सा कंटेस्टेंट एलिमिनेट होता है और किसे फिर से घर में रहने का मौका मिलेगा.