Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Bigg Boss 16: अभिनेत्री, मॉडल और पॉलिटिशियन अर्चना गौतम सलमान खान के शो बग बॉस 16 में एंट्री ले चुकी है. अर्चना 2018 में मिस बिकिनी इंडिया का क्राउन अपने नाम कर चुकी है. वो काफी ग्लैमरस है और अपनी स्टनिंग फोटोज से फैंस को दीवाना बना देती है. हाल ही में अर्चना ने एक बयान दिया था, जिसकी वजह से वो सुर्खियों में है. उन्होंने सलमान को अपना पति बताया है.
बिग बॉस 16 में अर्चना गौतम
अर्चना गौतम ने बिग बॉस 16 में आते ही हंगामा करना शुरू कर दिया है. अर्चना ने इमली फेम सुंबुल तौकीर के नाम का मजाक बनाया था, जिसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. वहीं, घर के अन्दर जाने से पहले एक्ट्रेस ने ईटाइम्स से बातचीत में कहा था, मैंने बिग बॉस को कभी एक खेल के रूप में नहीं देखा.
‘सलमान खान जी मेरे पति…’
अर्चना गौतम ने कहा, मैं हमेशा कहती हूं कि मैं बिग बॉस जा रही हूं अभी देवरानी, जेठनियों से बात करूंगी … लड़ाई करुंगी. सलमान खान जी मेरे पति हैं, मै उनके साथ हूं और घर के अन्य प्रतियोगी मेरी ननद और देवर होंगे. एक्ट्रेस की इस बयान की चर्चा हर जगह हो रही है. अब देखना है सलमान इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते है या नहीं.
Also Read: Bigg Boss 16 Day 1 Highlight: पहले ही दिन इस बात पर उलझे गौतम विग-MC Stan, Abdu Rozik ने किया बड़ा खुलासा
‘मैं कोई अमीर बाप की बेटी नहीं हूं…’
अर्चना गौतम ने कहा कि बिग बॉस के अन्दर घर के काम करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. वो कहती है, मैं अपने खाने को लेकर बहुत आश्वस्त हूं और मैं रियल में अच्छा खाना बनाती हूं. मैं कोई अमीर बाप की बेटी नहीं हूं. मैं एक किसान की बेटी हूं और मैंने हमेशा अपना काम खुद किया है. मुझे घर के सारे काम करने की आदत है और मुझे नहीं लगता कि अगर मैं बिग बॉस के घर के अंदर रोज़मर्रा की काम करती हूं तो मैं छोटी नहीं हो जाउंगी.
अर्चना गौतम के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे
बता दें कि अर्चना गौतम ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी. वो कुछ हिन्दी और साउथ की फिल्मों में भी काम कर चुकी है. एक्ट्रेस 2014 में मिस यूपी और 2018 में मिस बिकिनी इंडिया का खिताब जीत चुकी है. वह मिस कॉसमॉस में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.