बिग बॉस के घर में कब क्या हो जाए, किसी को पता नहीं होता. घर में कभी दो दोस्त एक दूसरे के साथ भिड़ जाते हैं, तो कभी प्यार-मोहब्बत और मस्ती मजाक देखने को मिलता है. बीते एपिसोड में जहां बिग बॉस ने अफसाना को घर से निकाल दिया. वहीं अब हाल ही के एपिसोड में दर्शकों को करण कुंद्रा और तेजस्वी की बॉन्डिंग देखने को मिलेगी.

बिग बॉस के हर सीजन में कई सारे कपल एक दूसरे से प्यार करते हैं. ऐसा ही कुछ बिग बॉस 15 में भी देखने को मिल रहा है. इस सीजन में भी करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की बॉन्डिंग दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ समय बिताते दिखते है.

https://twitter.com/_realchaitanya_/status/1459038746960031751

हाल ही के एक एपिसोड में करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश और उमर रियाज एक दूसरे के साथ जमकर मस्ती करते दिखाई दिए. जहां आधी रात तेजस्वी टॉयलेट में अपने आउटफिट को फिट करने की कोशिश कर रही थीं. तभी करण और उमर खूब मस्ती कर रहे थे.

Also Read: Pratik Sehajpal के फैंस कर रहे Bigg Boss OTT विनर दिव्या अग्रवाल को जमकर ट्रोल, बॉयफ्रेंड ने दिया करारा जवाब

तभी तेजस्वी करण को बाथरूम से आवाज लगाती है और कहती है, कि उनकी ड्रेस दे दो. जिसके बाद करण तेजा की पिंक ड्रेस देने के लिए बाथरूम तक जाते है, जिसके बाद तेजस्वी बाथरूम के अंदर करण को फिटिंग चेक करने के लिए बुलाती है. करण ड्रेस चेक करने बाथरूम के अंदर जाते हैं. तभी उमर करण को चिढ़ाते हुए कहते हैं, ‘दरवाजा बंद कर ले’. जिसके बाद सभी हंसने लगते हैं.

आपको बता दें कि फैंस को करण और तेजस्वी की ये नजदीकियां काफी पसंद आ रही हैं. बीते एपिसोड में घर के कैप्टेन उमर रियाज और प्रतीक सहजपाल के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. दोनों में बहसा-बहसी भी हुई. जिसके बाद घरवालों ने दोनों को शांत करवाया.

Also Read: Bigg Boss 15:बिग बॉस के कहने पर भी शो छोड़ने को तैयार नहीं अफसाना खान, क्रू मेंबर्स को भेजकर निकालना पड़ा बाहर

Posted By Ashish Lata