5 TV reality shows ready to comeback : छोटे पर्दे की दुनिया लोगों को अपना बना चुकी है. टीवी सीरियल्स में सास बहू की कहानी की कहानी फैंस को लुभाती है. वहीं रिएलिटी शोज की फैन फॉलोइंग भी किसी से कम नहीं होती. टीआरपी लिस्‍ट में रिएलिटी शोज और डेलीसोप्स के बीच कांटे की टक्‍कर है. पिछले कुछ महीनों से टीआरपी लिस्‍ट में सास बहू की कहानी का बोलबाला है, लेकिन अब जल्‍द ही कई रिएलिटी शोज की शानदार एंट्री होने वाली है, जो टीआरपी का खेल बिगाड़ सकती है. यहां देखें पूरी लिस्‍ट…

सुपर डांसर (Super Dancer 4)

बच्चों का डांस रिएलिटी शो ‘सुपर डांसर 4’ 27 मार्च से टीवी पर ऑनएयर होने के लिए तैयार है. इस शो में शिल्पा शेट्टी, अनुराग बसु और गीता जज की भूमिका में नजर आते हैं. शो के कई प्रोमो सामने आएं हैं जिसमें बच्‍चों का धमाकेदार डांस देखकर आप हैरान रह जाएंगे.

खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi 11)

स्‍टंट शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का नया सीजन जल्‍द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है. इस बार भी फेमस डायरेक्‍टर रोहित शेट्टी ‘खतरों के खिलाड़ी’ के नए सीजन को होस्ट करने वाले हैं. शो के लिए रुबीना दिलैक, सुरभि चंदना, अभिनव शुक्‍ला से लेकर आसिम रियाज तक कई चर्चित कंटेंस्‍टेट्स के नाम सामने आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्सकी मानें तो इस बार ‘खतरों के खिलाड़ी’ समर सीजन में ऑन एयर किया जाएगा.

रोडीज (Roadies)

इस लिस्‍ट में अगला नाम टीवी रिएलिटी शो ‘रोडीज’ का नाम आता है, जिसकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. शो में दिखाए जाने वाले एक्शन फैंस को खूब लुभाते हैं. रोडीज का ये 19वां सीजन होगा जिसके लिए फैंस अभी से उत्‍साहित हैं. वैसे मेकर्स ने अभी तक रोडीज के नए सीजन की घोषणा नहीं की है.

Also Read: आमिर खान ने सोशल मीडिया को कहा अलविदा, ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने किस मजबूरी में उठाया ये कदम

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15)

सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ का फिनाले हाल ही में बीता है और 15वें सीजन की चर्चा जोरों पर है. सलमान ने इस बात का ऐलान किया था कि वो कुछ महीनों बाद ही नए सीजन के साथ वापसी करने वाले हैं. खबरों की मानें तो बिग बॉस 15 के लिए सेलेब्‍स के साथ साथ कॉमनर्स को अप्रोच करने की प्रक्रिया जल्‍द शुरू की जा सकती है. हालांकि फिलहाल किसी का नाम स्‍पष्‍ट नहीं है.

डांस प्लस 6 (Dance Plus 6)

डांस रिएलिटी शो की बात आती हैं तो रेमो डिसूजा के शो ‘डांस प्लस’ की भी चर्चा होती है. यह शो नये तड़के और नये थीम के साथ हर साल टीवी पर दस्तक देता है. खबरों की मानें तो इस बार भी ‘डांस प्लस’ के मेकर्स इस सीजन को शुरू करने के लिए कमर कस चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘डांस प्लस’ का 6वां सीजन अक्टूबर में शुरू किया जाएगा.