टीवी के सबसे बड़े शो बिग बॉस 15 में जंगलवासियों का धमाल जारी है. इस बार के सीजन में रोमांस से लेकर कई तरह की छोटी-मोटी नोकझोक देखने को मिल रही हैं. कंटेस्टेंट्स के बीच की लड़ाइयां ऑडियंस को काफी एंटरटेन कर रही है. जहां शो के पहले हफ्ते में साहिल श्रॉफ घर से बेघर हो गए थे.

अब बीते सोमवार के एपिसोड में घरवालों के बीच नोमिनेशन को लेकर काफी ज्यादा ड्रामा देखने को मिला. घर में पहली बार नॉमिनेशन की प्रक्रिया हुई. जिसमें जंगलवासी एक दूसरे से उलझते नजर आए. वहीं अफसाना के उकसाने के बाद शमिता का सब्र का बांध टूटता हुआ दिखा.

इस बार का बिग बॉस बाकी सीजन से थोड़ा अलग है. ऐसे में बिग बॉस ने इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू की. बिग बॉस ने नॉमिनेशन प्रक्रिया में घरवालों से कहा गया कि आज के प्रक्रिया में शमिता, प्रतीक और निशांत शामिल सुरक्षित हैं. वहीं जंगलवासी जिस भी कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करेंगे, उसके नाम का कागज उन्हें जलाना होगा.

जिसके बाद सभी जंगलवासी एक दूसरे के खिलाफ हो गए. जिसके बाद दूसरे हफ्ते में घर से बेघर होने के लिए 6 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए. इनमें ईशान सहगल, अफसाना खान, डोनल बिष्ट, अकासा सिंह, विशाल और विधि शामिल है.

इस प्रक्रिया में मायशा और ईशान ने अफसाना को नॉमिनेट किया. जिसके बाद करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने डोनल को नॉमिनेट किया. गौरतलब है कि बीते सोमवार को घरवालों ने करण कुंद्रा का बर्थडे सेलिब्रेट किया. घर में बना छोटा सा बर्थडे केक काटते हुए करण कुंद्रा काफी खुश नजर आए.

Also Read: Bigg Boss 15 : ईशान और मायशा ने पार की रोमांस की सारी हदें, कैमरे के सामने एक दूसरे को KISS करते आए नजर

Posted By Ashish Lata