Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) इस समय दर्शकों को फुल ऑन हंगामा और जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है. शो से सिम्बा नागपाल बाहर हो चुके है और उसके बाद जय भानुशाली का पत्ता कटा था. अब बिग बॉस के घर से दो और कंटेस्टेंट बेघर हो गए है और वो है, विशाल कोटियन और नेहा भसीन. वहीं, हर्ष करण कुंद्रा पर तंज कसते दिखते है.
बिग बॉस 15 में कब नया ट्विस्ट आ जाए ये कोई नहीं बता सकता. जय भानुशाली के एलिमिनेशन के बाद घरवालों ने सोचा वो सेफ है. लेकिन ऐसा नहीं है. लेटेस्ट अपडेट की मानें तो जय के जाने के बाद विशाल कोटियन और नेहा भसीन का भी पत्ता साफ हो गया. ये घोषणा भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने किया. यह फैसला उन दर्शकों ने लिया, जिन्होंने उन्हें टास्क करते हुए लाइव देखा था.
बता दें कि भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने प्रतियोगियों से मजेदार टास्क कराया था, जिसमें घर में बॉटम-5 के सदस्यों को अपनी परफॉर्मेंस से भी टॉप-5 के सदस्यों का ध्यान अपनी ओर करना था. इस दौरान करण कुंद्रा, जो जो किचन एरिया में चाय बना रहे थे. वो उमर और राजीव को नज़रअंदाज़ करने की कोशिश कर रहे थे और ऐसा करते हुए उन्होंने शो में अपना धैर्य स्तर बढ़ाने के लिए बिग बॉस को धन्यवाद दिया.
ये बातें जैसे ही हर्ष ने सुना, उन्होंने करण को ताना मारते हुए कहा, ‘हां भाई ऐसे धैर्य स्तर बड़ी है के मुख्य गेस्ट को लड़ के वापस भेज देता हूं.’ बता दें कि पिछले हफ्ते करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल के बीच हुए लड़ाई की वजह से हर्ष और भारती शो के बीच में से ही चले गए थे.