Bigg Boss 15 : जय भानुशाली और प्रतीक की लड़ाई में टूट गया BB हाउस का कांच, मिली ये सजा
बिग बॉस 15 के हालिया एपिसोड में दर्शकों को खूब मसाला देखने को मिलेगा. जहां प्रतीक सहजपाल और जय भानुशाली की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. दोनों एक दूसरे के साथ ऐसे भिड़े कि प्रतीक ने गुस्से में आकर बिग बॉस के घर का कांच तक तोड़ डाला.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/999546-pratik-breaks-glass-1024x576.jpg)
बिग बॉस को शुरू हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ है, कि घर में लड़ाई-झगड़ों का दौर शुरू हो गया है. बिग बॉस के घर में इन-दिनों प्रतीक सहजपाल और जय भानुशाली की लड़ाई देखने को मिल रही है. दोनों की लड़ाई देखकर घरवालें सन्न रह गए. देखते ही देखते लड़ाई इतनी बढ़ गई कि प्रतीक ने बिग बॉस के प्रोपटी तक को नुकसान पहुंचा दिया.
टास्क के दौरान लड़ाई
दरअसल इस बार के बिग बॉस में कुछ अलग तरह से घर को बांटा गया है, जहां बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट्स को सारी सुविधाएं दी गई है, वहीं अन्य कंटेंस्टेंट्स को जंगल में ही रहना पड़ रहा हैं. इस बीच जंगलवासियों को एक चांस मिलता है कि वह घर में अंदर जा सकते हैं. जिसके बाद सभी सेलेब्स टास्क पूरा करने में जुट जाते हैं. वहीं बिग बॉस ने इस टास्क में ट्विस्ट लाने के लिए ओटीटी वाले कंटेस्टेंट्स को जिम्मेदारी दी गई है कि वो जंगलवासियों का काम पूरा ना होने दें. जिसके बाद प्रतीक एग्रेशन में आ जाते हैं.
जिसके बाद प्रतीक और जय आपस में भिड़ जाते हैं. पहले तो दोनों में बहस शुरू होती है. जिसके बाद प्रतीक की सभी जंगलवासियों से बहस शुरू हो जाती है. इस दौरान प्रतीक करण कुंद्रा, उमर से भी भिड़ते हैं, लेकिन मामला शांत हो जाता है. जिसके बाद प्रतीक और जय की बहस शुरू होती है. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ जाता है कि प्रतीक बीबी हाउस के कांच में अपनी कोहनी मार देते है, जिससे दरवाजे में क्रैक आ जाता है.
Also Read: Bigg Boss 15: जय भानुशाली और प्रतीक सहजपाल के बीच हुई हाथापाई, वायरल हो रहा VIDEO
जंगलवासी हुए नॉमिनेट
प्रतीक की इस हरकत के बाद पूरे घरवाले जहां सन्न रह जाते हैं, वहीं बिग बॉस काफी गुस्सा होते हैं. जिसके बाद प्रतीक की गलती की सजा सभी जंगलवासियों को मिलती है. बिग बॉस सभी को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर देते हैं.
Posted By Ashish Lata