Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
बिग बॉस 15 अब अपने फिनाले वीक की ओर आगे बढ़ रहा है. शो में सभी कंटेस्टेंट जीत की होड़ में एक दूसरे से भिड़ते दिख रहे हैं. शो में कई ट्विस्ट एंड टर्न भी देखने को मिल रहे है. बीते एपिसोड में जहां रश्मि देसाई के भड़काने पर उमर रियाज और करण कुंद्रा में जमकर लड़ाई हुई थी. वहीं अब एक बार फिर से देवोलीना भट्टाचार्जी और अभिजीत बिचुकले के बीच आक्रामक बहस देखने को मिलेगी. अभिनेत्री अपना आपा खोते हुए उन्हें ‘कुत्ता’ कहती नजर आएंगी.
दरअसल टिकट टू फिनाले का टास्क कैंसिल होने से देवोलिना काफी ज्यादा परेशान हो गईं है. प्रोमो में देखा जा सकता है कि प्रतीक, देवोलीना, निशांत और शमिता को अन्य नामांकित प्रतियोगियों (करण, तेजस्वी, अभिजीत, उमर, रश्मि) के गिफ्ट को दुकानदार के पास ले जाना होता है और उसे उपहार बक्सों को स्वीकार या अस्वीकार करने का अधिकार था. ऐसे में ‘दुकानदार’ अभिजीत पहले दौर में देवोलीना के बक्से को खारिज कर देते हैं.
जिसके बाद देवोलिना काफी ज्यादा गुस्से में आ जाती है और अभिजीत से लड़ाई करना शुरू कर देती है. अभिजीत गुस्से में जवाब देते हैं, “क्या करेगा? मारेगी मुझे?” जिसके बाद देवेलिना उन्हें ‘कुत्ता’ कहती है. जिसपर गुस्सा होकर अभिजीत गिलास को फैंक देते है. यह पहली बार नहीं है, जब अभिजीत और देवोलीना के बीच तीखी नोकझोंक हुई हो. इससे पहले अभिजीत ने जब बार-बार देवोलीना से उनके मना करने के बावजूद किस करने के लिए कहा था. तभी दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई थी.
Also Read: बिग बॉस 15: रश्मि देसाई के भड़काने पर उमर रियाज ने करण कुंद्रा से की लड़ाई, टूटी दोनों की दोस्ती
आज का एपिसोड भी मस्ती और हंसी से भरा होगा. जहां राखी सावंत अपने लापता खाद्य पदार्थों को खोजने के लिए शिकार पर जाती है. वह अभिजीत के सामान के माध्यम से जाती है और अभिजीत के सामान को अपना कहती है. इस काम के बाच बाकी सभी कंटेस्टेंट हंस-हंस कर लोटपोट होते हैं.
Posted By Ashish Lata