Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) की विनर रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि वो जल्द ही अपने पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम करने वाली हैं. इस प्रोजेक्ट में इन दोनों को ऑनस्क्रीन रोमांस करने का मौका मिलेगा. यह एक सिंगल ‘मरजानेया’ है, जिसमें आवाज दी है नेहा कक्कड़ ने. रूबीना ने इसका फर्स्ट लुक इंस्टाग्राम पर शेयर करके इसके बारे में अनाउंसमेंट की है.
टेलीचक्कर से बात करते हुए रुबीना दिलाइक ने बताया कि वो और अभिनव शुक्ला जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो के लिए शूटिंग शुरू करने वाले हैं. इस म्यूजिक वीडियो में रुबीना दिलाइक का बॉस लेडी और अभिनव शुक्ला का जंगली बॉय का किरदार देखने को मिलेगा. रूबीना ने सोशल मीडिया पर लिखा- नेहा कक्कड़ के मरजानेया में पहली बार अभिनव के साथ फीचर होकर बहुत उत्साहित हूं. गाना 18 मार्च को आ रहा है. इस घोषणा पर निक्की तम्बोली ने लिखा- ज़बरदस्त दिख रही हो माई लव. बता दें, गाने को रजत नागपाल ने संगीतबद्ध किया है. गीत बब्बू ने लिखा है.रजत बीर ने म्यूज़िक वीडियो को निर्देशित किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला खतरों के खिलाड़ी 12 में हिस्सा लेने वाले हैं. ऐसी भी खबरें है कि ये कपल वे नच बलिए 10 में भी भाग ले सकते है. बता दें कि बिग बॉस में फैंस के पसंदीदा जोड़ी बन गए थे. अब फैंस उन्हें फिर से साथ में देखने के लिए काफी उत्सुक है. इन खबरों पर अभिनव शुक्ला ने अपना रिएक्शन दिया है. एक्टर ने बताया कि खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा लेने के लिए निर्माताओं द्वारा उनसे या रुबीना से किसा से संपर्क नहीं किया गया है. अभिनव ने ये भी कहा कि वो नच बलिए 10 में भी हिस्सा लेने के बारे में नहीं सोच रहे है.
‘किन्नर’ के किरदार से मिली खास पहचान
साल 2006 में उन्होंने मिस शिमला का टाइटल जीता था, इसके बाद उन्होंने 2008 में मिस नॉर्थ इंडिया पेजेंट जीता था. छोटी बहू के बाद रुबीना सास बिना ससुराल, पुनर्विवाह एक नयी उम्मीद, देवों के देव महादेव और शक्ति- अस्तित्व के एहसास की जैसे कई सीरीयल्स में काम किया. शो शक्ति- अस्तित्व के एहसास की में रुबीना ने एक किन्नर का किरदार निभाया था. इससे उन्हें काफ़ी लोकप्रियता मिली. साल 2018 में रुबीना ने अपने बॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला से 21 जून को शादी कर ली.
Posted By: Shaurya Punj