Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
रिएलिटी बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की विनर रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में हैं. बिग बॉस विनर बनने से लेकर हालिया रिलीज हुए नेहा कक्कड़ के म्यूजिक वीडियो जिसमें वह अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ नज़र आ रही हैं. इन सुर्खियों के साथ साथ रुबिना हाल ही में विवादों में उस वक़्त पड़ गयी थी, जब वह मुम्बई एयरपोर्ट में अपनी बहन ज्योतिका के साथ थी.
दरअसल बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के बाद रुबिना पहली बार मीडिया फोटोग्राफर्स से मुखातिब हो रही थी और उन्होंने वहां पर मीडिया फोटोग्राफर्स की पूरी तरह से अनदेखी की थी. मीडिया के किसी भी सवाल का वो जवाब नहीं दे रही थी ना ही तस्वीर खिंचवाने के लिए राजी हुईं. उनका वो वीडियो बहुत वायरल हुआ था. जिसे देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें घमंडी करार दे दिया था और भी कई सारी बातें हुईं.
इस विवाद पर आखिरकार रुबिना ने अब चुप्पी तोड़ दी है।रुबिना ने वीजे एंडी के चैट शो पर इस घटना पर बातचीत करते हुए कहा कि मेरी बुआ की दिल का दौरा पड़ने से जनवरी में मौत हो गयी थी. चूंकि मैं बिग बॉस के घर में थी इसलिए मेरे घरवालों ने मुझे बताया नहीं था.वो नहीं चाहते थे कि मैं परेशान होऊं.
Also Read: तापसी पन्नू ने खरीदा नया घर, तसवीरों में देखें उनके विंटेज हाउस ‘पन्नू पिंड’ का डिजायन, PHOTOS
उन्होंने आगे कहा,’ जब मैं चंडीगढ़ शूट पर जाने लगी तो मेरी फैमिली ने मुझे बताया क्योंकि मेरी पापा की फैमिली वहीं रहती है और मैं उनसे मिलने जाती ही थी. ये बात सुनकर मैं बहुत दुखी थी और एयरपोर्ट पर मुझे मीडिया फोटोग्राफर्स ने घेर लिया. मैं उस वक़्त उस हालात में नहीं थी इसलिए मैं कोई जवाब या प्रतिक्रिया नहीं दे पायी. वर्क फ्रंट की बात करें तो रुबिना जल्द ही पारस छाबड़ा के साथ म्यूजिक वीडियो में नज़र आनेवाली हैं.