Bigg Boss 14 : कुछ दिनों पहले खबर आयी थी कि इस साल सलमान खान अपने जन्मदिन का सेलिब्रेशन नहीं करने वाले हैं. सलमान हर साल अपना जन्मदिन अपने पनवेल वाले फार्महाउस में मनाते आए हैं लेकिन इस बार वे नहीं मनाएंगे. भले ही सलमान खान अपना जन्मदिन इस साल मनाने के मूड में नहीं है लेकिन बिग बॉस 14 इसे पूरी तरह से भुनाने के मूड में ज़रूर है.

दरअसल वीकेंड का वार इस बार 27 दिसंबर को आ रहा है जो सलमान खान के जन्मदिन का दिन है तो सेलिब्रेशन तो बनता है. इस वीकेंड के वार में डांस,मस्ती,गेम सबकुछ होने वाला है. खबरों की मानें तो सलमान खान के जन्मदिन पर उन्हें सरप्राइज देने बिग बॉस के मंच पर अभिनेत्री रवीना टंडन और जैकलीन फर्नान्डीज पहुँचने वाली हैं.

प्रसिद्ध कोरियोग्राफर धर्मेश एलांडे सलमान खान के सुपरहिट गानों पर परफॉर्म करते भी नज़र आएंगे तो वहीं शहनाज गिल एक बार फिर इस शो में दिखेंगी और अपने वायरल डायलॉग तुम्हारा कुत्ता टॉमी मेरा कुत्ता कुत्ता वाला संवाद भी सलमान के साथ दोहराती दिखेंगी. शहनाज एक गेम के तहत घरवालों को नसीहत भी देती नज़र आएंगी. वैसे यह पहला मौका नहीं है इससे पहले के सीजन में भी होस्ट सलमान खान का जन्मदिन बिग बॉस में भव्य तरीके से सेलिब्रेट हो चुका है.

Also Read: EXCLUSIVE : सलमान खान को चौबीस घंटे देख सकती हूं, Bigg Boss प्रतियोगी और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने किया खुलासा

बता दें कि, रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में मंगलवार के एपिसोड में मास्‍टरमाइंड विकास गुप्ता की धमाकेदार री इंट्री हुई. पिछले दिनों अर्शी खान के कमेंट्स से आपा खोने के बाद विकास ने अर्शी खान को पूल में धक्‍का दे दिया था. नियम का उल्‍लंघन करने की वजह से बिग बॉस ने उन्‍हें बाहर का रास्ता दिखाया था. अब एक चैलेंजर के रूप में उनकी दोबारा एंट्री हुई है. एक बार फिर उन्‍होंने टास्‍क में मास्‍टर स्‍ट्रोक चलते हुए गेम पलट दिया है. वह घर के नये कैप्‍टन बन गए हैं.

हाल ही में बीजेपी की नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट की वाईल्‍ड कार्ड इंट्री करा दी गई है. prabhatkhabr.com से खास बातचीत में शो में इंट्री को लेकर कहा था,’ मैं राजनेता के साथ साथ एक कलाकार भी हूं. मैं बिग बॉस को शुरुआत से फॉलो कर रही हूं. इसमें सलमान जी का होना मुझे सबसे ज़्यादा अच्छा लगता है इसलिए मैं रोजाना इसे देखती थी. मैं बहुत खुश हूं कि मुझे इस शो के लिए बुलाया गया है . यह देश का नंबर वन शो है.’