Bigg Boss 14 : रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) के आनेवाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. पवित्रा पुनिया, एली गोनी और कविता कौशिक शो से बाहर हो चुके हैं. रुबीना और कविता के बीच तीखी बहस हुई जिसके बाद कविता गुस्‍से से घर के मुख्‍य द्वार से बाहर निकल गईं. सलमान खान ने पिछले वीकेंड ही सभी को यह कहकर चौंका दिया था कि अगले हफ्ते फिनाले राउंड है जिसमें सिर्फ 4 सदस्‍य ही पहुचेंगे. घर में इस वक्‍त एजाज खान, जैस्मिन भसीन, राहुल वैद्य, रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्‍ला मौजूद हैं.

वहीं जैस्मिन और एजाज खान के बीच तीखी बहस देखने को मिली है. अब शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें दोनों एकदूसरे पर निशाना साध रहे हैं. एजाज जैस्मिन को कहते नजर आ रहे हैं ‘भाड़े की सोच है’. वहीं जैस्मिन उन्‍हें ‘भाड़े का किरदार’ कहती दिख रहे हैं. यहां देखें प्रोमो…

वहीं अभिनव शुक्‍ला फिनाले में पहुंचने वाले दूसरे कंटेस्‍टेंट बन गए हैं. पहले सदस्‍य एजाज खान है जिन्‍होंने पिछला टास्‍क जीतकर रुबीना से इम्‍यूनिटी स्‍टोन लिया था. इस टास्‍क में सभी प्रतियोगियों को अपने सबसे बड़े सीक्रेट का खुलासा करना था जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. एजाज ने खुलासा किया कि उनके साथ बचपन में छेड़छाड़ हुइ्र थी और इसलिए उन्‍हें किसी के छूने का डर है.

https://twitter.com/TheRealKhabri/status/1334232991485214720

अब, द खबरी के अपडेट के अनुसार, अभिनव शुक्ला फाइनालिस्ट की लिस्‍ट में शामिल होनेवाले दूसरे प्रतियोगी हैं. उन्‍होंने एक टास्क जीत लिया है. द खबरी के अनुसार, आज होनेवाले टास्‍क में अभिनव शुक्ला सबसे लंबे समय तक कुर्सी पर बने रहे. सभी एक एक कंटेस्‍टेंट एक-एक कर सीट छोड़ते गए. अंतिम, मुकाबला निक्की तम्बोली और अभिनव शुक्ला के बीच था. निक्की ने बजर बजने तक अभिनव को कुर्सी से हटाने में असफल रही और अब, वह बिग बॉस 14 के घर के दूसरे फाइनालिस्ट बन गए हैं.

Also Read: Kundali Bhagya Spoiler Alert : माहिरा ने मिठाई में मिलाया जहर, प्रीता की जिंदगी में आनेवाला है तूफान!

बता दें कि हाल ही में अभिनव और रुबीना की शादीशुदा लाईफ चर्चा में आ गई थी. जब एक टास्‍क के दौरान रुबीना ने खुलासा किया कि, अभिनव और उन्‍होंने एकदूसरे को नवंबर तक का समय दिया था. अगर दोनों बिग बॉस में नहीं आते तो दोनों का तलाक हो गया होता. दोनों ने शादी को एक और मौका देने के लिए नवंबर तक का समय दिया था. इसके बाद अभिनव और रुबीना दोनों ही बेहद इमोशनल नजर आए थे.

Posted By: Budhmani Minj