मुख्य बातें

Bigg Boss 14 Day 5 LIVE Updates, Bigg Boss October 8 Episode 2020, LIVE Streaming Online : बिग बॉस 14 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. आज घर में कंटेंस्‍टेंट्स का पांचवा दिन है. अभिनव शुक्‍ला इम्‍यूनिटी पाने वाले पहले सदस्‍य बन गए हैं. वहीं बिग बॉस ने उन्‍हें ऑफर दिया कि वह इम्‍यूनिटी के बदले अपनी पत्‍नी रुबीना को घर के अंदर आने का मौका दे सकते हैं. हालांकि अभिनव ने ऐसा करने से साफ इंकार कर दिया. बिग बॉस के अगले आदेश तक रुबीना गार्डन एरिया में रहेंगी. वहीं दूसरी इम्‍यूनिटी पाने के लिए जैस्मिन भसीन, पवित्रा पुनिया, सारा गुरपाल, और निक्‍की तम्‍बोली को सीनियर सिद्धार्थ शुक्‍ला को इंप्रेस करना है. अब देखना इन चारों हसीनाओं में से इम्‍यूनिटी किसे मिलती है ? यहां देखें LIVE Updates