Bigg Boss 14 Premiere: ‘बिग बॉस 14’ का प्रीमियर 3 अक्टूबर को होगा. सलमान खान इसी तारीख को नये कंटेंस्‍टेंट्स से रूबरू करवायेंगे. शो का नया प्रोमो सामने आ गया है जिसमें सलमान साफ साफ कह रहे हैं कि इस बार सीन पलटने वाला है. अब खबरें हैं कि शो में जाने से पहले कंटेस्टेंट्स को कोरेंटिन पर रहना होगा. जैस्मिन भसीन सहित कई कंटेंस्‍टेंट के नाम सामने आ चुके हैं.

पिंकविला ने सूत्र के हवाले से लिखा, सबसे पहले शो में नजर आनेवाले कंटेस्टेंट्स को कोराना टेस्ट कराना होगा. बिग बॉस के घर में इंट्री से पहले कोरेंटिन में रहना होगा. कंटेस्टेंट्स को प्रीमियर से पहले अलग-अलग जगहों पर रखा जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, कंटेस्टेंट्स को 20 या 21 सितंबर से कोरेंटिन पर रहना होगा. प्रीमियर तक सभी कंटेस्‍टेंट कोरेंटिन पर रहेंगे.

3 दिन पहले प्रीमियर शूट करेंगे सलमान खान

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान 1 अक्टूबर को शो का प्रीमियर एपिसोड शूट करेंगे. दरअसल ‘भारत’ एक्‍टर अपनी आनेवाली फिल्‍म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई की शूटिंग शुरू करनेवाले हैं. आमतौर पर, प्रीमियर एपिसोड शो के शुरू होने से एक दिन पहले शूट किया जाता है ताकि प्रतियोगियों की पहचान छुपाकर रखी जा सके. रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान इस बार मुंबई के फिल्म सिटी में बिना लाइव ऑडियंस के शूट करेंगे.

Also Read: Bigg Boss 14: जैस्मिन भसीन के अलावा इन 6 सेलेब्‍स के नाम कंफर्म! पारस की वजह से चर्चा में थीं ये हसीना, जानें लेटेस्‍ट अपडेट

सलमान खान की फीस

बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से लिखा, ‘सलमान खान छोटे पर्दे पर सबसे ज्यादा चार्ज करने वाले एक्टर हैं. बिग बॉस 14 के लिए उन्हें 250 करोड़ रुपये बतौर फीस दिये जा रहे हैं. सलमान खान हफ्ते में एक बार शूटिंग करेंगे और दिन में दो एपिसोड की शूटिंग होगी. यानी प्रति एपिसोड के करीब 10.25 करोड़ रुपये की फीस उन्‍हें दी जा रही है. इस साल भी उन्‍हें टेलीविजन चैनल के कुछ अवार्ड शो में शमिल होना होगा.’

जैस्मिन भसीन सहित इन सितारों के नाम कंफर्म!

इस शो के लिए कई कंटेस्टेंट के नाम सामने आये हैं, जिनमें जैस्मिन भसीन, निशिकांत सिंह मल्‍कानी, नेहा मेहता, एजाज खान, पवित्र पुनिया, नैना सिंह और कुमार जानू का नाम कंफर्म माना जा रहा है. इसके अलावा बिग बॉस में पिछले कुछ सालों से भोजपुरी फिल्मों के सितारे लगातार हिस्सा बनते आ रहे हैं. रवि किशन,मनोज तिवारी,निरहुआ,खेसारी लाल,संभावना सेठ,मोनालिसा जैसे नाम इसका उदाहरण रहे हैं. इस बार बिग बॉस 14 में भोजपुरी सेसेंशन आम्रपाली दुबे का नाम सामने आ रहा है.

Posted By: Budhmani Minj