Bigg Boss 14, Arjun Bijlani: ‘नागिन’, ‘परदेस में है मेरा दिल’ और ‘इश्क़ में मरजावां’ जैसे अर्जुन बिजलानी टीवी के उन चुनिंदा नामों में से हैं जिन्हें लगभग हर साल बिग बॉस आफर हुआ है लेकिन इस साल शायद अर्जुन बिग बॉस का हिस्सा बन ही जाए. जिस तरह की बातें सामने आ रही हैं उससे तो तय ही लग रहा है. हाल ही में अर्जुन बिजलानी ने सोशल मीडिया पर अपने लिगामेंट टियर होने की तसवीर जारी की थी. डॉक्टर्स ने उन्हें कुछ दिन की आराम की सलाह दी है. ये बात भी सामने आयी है चोट भी अर्जुन को बिग बॉस 14 से दूर नहीं कर सकती है.

दरअसल अर्जुन से जुड़े एक करीबी की मानें तो अर्जुन बिग बॉस में जाने का फैसला कोरोना काल की वजह से ले रहे हैं. पिछला कुछ समय सभी के लिए बहुत ही मुश्किलों भरा रहा है. अर्जुन बिजलानी भी इससे अछूते नहीं रहे हैं. अपने पिछले शो इश्क़ में मरजावां के लिए उन्होंने बीते साल के जून में टीवी पर आखिरी बार कैमरे का सामना किया था. इसके बाद उन्होंने अपनी वेब सीरीज की शूटिंग की थी.

कोरोना की वजह वह पिछले 5 महीने से घर पर ही हैं. करीबी सूत्र की मानें तो अर्जुन ने शेयर बाजार में पैसे इन्वेस्ट किए हैं लेकिन मौजूदा हालात में वहां से भी उन्हें निराशा ही मिल रही है. यही वजह है कि अर्जुन ने बिग बॉस का आफर स्वीकारने की सोचा है क्योंकि बिग बॉस ने अर्जुन को अच्छी खासी फीस ऑफर की है. अर्जुन जो फीस ऑफर हुई है उससे थोड़ा ज़्यादा चाहते हैं. उसी पर फिलहाल बात चल रही है. अर्जुन टीवी का लोकप्रिय चेहरा हैं।जिस वजह से लग रहा है कि बिग बॉस के मेकर्स मान जाए.

Also Read: Bigg Boss 14: जैस्मिन भसीन के नाम पर लगी मुहर, इन सेलेब्‍स के नामों की भी चर्चा, जानिए लेटेस्‍ट अपडेट

बता दें कि शो के लिए दो एक्‍ट्रेसेस के नाम कंफर्म हो गए हैं. टीवी एक्‍ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) को नाम इस सीजन के लिए फाइनल हो गया है. ता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला की बेस्टी जैस्मिन भसीन ने बिग बॉस 13 में अपने BFF का समर्थन करने के लिए इंट्री की थी. भसीन ने दिल जीत लिया जब उन्होंने शो में सिद्धार्थ को सपोर्ट किया और दर्शकों ने उनके दोस्ती को पसंद किया गया था.

इसके अलावा शो में ‘बालवीर’ एक्‍ट्रेस पवित्रा पुनिया भी इंट्री करेंगी. वह इस शो में तिगमासा का किरदार निभा रही हैं. बता दें कि वह पारस छाबड़ा को डेट कर चुकी हैं. पारस पिछले सीजन के एक चर्चित कंटेंस्‍टेट में से एक थे.एक सूत्र के हवाले से वेबसाइट ने लिखा,’ पवित्रा पुनिया ने अनिश्चित काल के लिए छुट्टी का आवेदन दिया है. वह 31 अगस्त को अपना आखिरी एपिसोड शूट करनेवाली हैं. हम मान रहे हैं कि उन्होंने ‘बिग बॉस’ के लिए इस शो से समय निकाला है.’

Posted By: Budhmani Minj