बिग बॉस 13 में जानी दुश्‍मन की तरह नजर आये रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्‍ला को लेकर एक बड़र खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो नागिन 4 में सिद्धार्थ शुक्‍ला की इंट्री हो सकती है. शो में इस वक्त रश्मि श्‍लाका का किरदार निभा रही हैं. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि सिद्धार्थ शो में एक सपेरे का रोल अदा कर सकते हैं.

खबरें थीं कि सिद्धार्थ ‘नागिन 4’ में शलाका के प्रेमी का रोल निभायेंगे जो कि एक सपेरा भी होगा. सिद्धार्थ की मदद से ही शलाका अपनी दुश्मनका सामना कर पायेगी. कहा जा रहा था कि सिद्धार्थ जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू कर सकते हैं. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से फिलहाल शूटिंग रोक दी गई है. ऐसे में फैंस उत्‍साहित हैं कि एक बार फिर दोनों की रोमांटिक कैमेस्‍ट्री देखने को मिलेगी.

हालांकि शो में इंट्री को लेकर सिद्धार्थ का कुछ और ही कहना है. उनका कहना है कि ये सारी खबरें बिना सिर-पैर की है. इंडिया फोरम ने जब इस बारे में सिद्धार्थ शुक्ला से बात की तोउन्‍होंने कहा कि, ‘इस तरह की खबरें गलत है.’ बता दें कि, रश्मि देसाई ने जैस्‍मीन भसीन को रिप्‍लेस किया है.

‘बिग बॉस 13’ के बाद सिद्धार्थ शुक्‍ला लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में शहनाज गिल के साथ उनका वीडियो ‘भुला दूंगा…’ रिलीज हुआ था जिसमें दोनों की रोमांटिक कैमेस्‍ट्री फैंस को खूब पसंद आई थी. रिलीज के साथ ही यह वीडियो यूट्यूब पर छाया हुआ है.

सिद्धार्थ और शहनाज की कैमेस्‍ट्री को ‘बिग बॉस’ के घर में बेहद पसंद किया था. शहनाज ने कई बार सिद्धार्थ के सामने प्‍यार का इजहार कर चुकी हैं. हालां‍कि सिद्धार्थ ने इसपर कुछ कहा नहीं है. हालांकि सिद्धार्थ ने इस बात को माना था कि बिग बॉस के घर से निकलने के बाद शहनाज ही जिनसे उन्‍होंने बात की है.